Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मंत्रियों को मिला विभाग, इंतजार की घड़ियां खत्म

जानिए,किसे मिला कौनसा मंत्रालय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राज्य मंत्रिमंडल में नव नियुक्त मंत्रियों के विभागों का (Ministers got department, waiting clocks are over) आवंटन की घोषणा की है.
  मुख्यमंत्री के अनुसार सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क, लोक निर्माण (सार्वजनिक परियोजनाएं), परिवहन, विपणन, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता, राहत एवं पुनर्वास, आपदा प्रबंधन, मृदा एवं जल संरक्षण, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, अल्पसंख्यक और औकाफ के अलावा जो विभिन्न किसी को नहीं मिले हैं मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.  उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह, वित्त और योजना, कानून और न्याय, जल संसाधन व लाभ क्षेत्र विकास, आवास, ऊर्जा और राजशिष्टाचर विभाग रहेगा. विभागों के आवंटन पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मंजूरी मिलने के बाद सूची जारी की गई
अन्य 18 मंत्रियों के खाते इस प्रकार हैं.
* राधाकृष्ण विखे-पाटिल –
राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास
* सुधीर मुनगंटीवार-
वन, सांस्कृतिक गतिविधियां और मत्स्य पालन
* चंद्रकांत पाटिल-
उच्च और तकनीकी शिक्षा, कपड़ा उद्योग और संसदीय कार्य मंत्रालय
* डॉ.विजयकुमार गावित-
आदिवासी विकास
* गिरीश महाजन-
ग्राम विकास एवं पंचायती राज, चिकित्सा शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण
* गुलाबराव पाटिल-
जल आपूर्ति और स्वच्छता
 *दादा की भुसे-
बंदरगाह और खदान
* संजय राठौर-
खाद्य एवं औषधि प्रशासन
* सुरेश खाड़े-
   कामगार
* संदीपन भुमरे-
रोजगार गारंटी योजना और फलोत्पादन
* उदय सामंत-
  उद्योग
* प्रो. तानाजी सावंत-
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
* रवींद्र चव्हाण –
लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
* अब्दुल सत्तार-
ज्ञकृषि
*दीपक केसरकर-
स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा
*अतुल सावे-
सहकारिता, अन्य पिछड़ा वर्ग और बहुजन कल्याण
* शंभूराज देसाई-
राज्य उत्पाद शुल्क
* मंगलप्रभात लोढ़ा-
पर्यटन, कौशल विकास और उद्यमिता, महिला और बाल विकास मंत्रालय

Related Articles

Back to top button