श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आज पुलिस को मिली दो बड़ी कामयाबी
शातिर आफताब पूनावाला की बढ़ेगी मुश्किल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली.श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस को अब बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस द्वारा जंगल से जमा किए टुकड़ों से प्राप्त डीएनए सैंपल श्रद्धा के पिता मदन विकास वालकर (DNA Samples Match with Shradda fathers DNA) के सैंपल से मैच कर गया है. डीएनए मैच होने के साथ श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला की परेशानी अब और बढ़ने वाली है. हत्या के बाद आफताब के घर आने वाली लड़की से भी पुलिस ने संपर्क स्थापित कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने आफताब के कमरे और महरौली के जंगल से हत्या के बाद फेंके गए टुकड़ों जिसमें हड्डी, खून के पुराने धब्बे जैसे नमूने एकत्र कर जांच के लिए सीएफएसएल और एफएसएल भेजे थे. इनमें से कुछ की डीएनए रिपोर्ट आई है. जिसमें सामने आया है कि इनका डीएनए श्रद्धा के पिता से मैच कर गया है.
आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया है. इस दौरान आफताब ने कहा कि उसने हत्या के बाद दृश्यम फिल्म देखकर सबूत नष्ट किए थे. आफताब से आस्था से जुड़े पचास से ज्यादा सवाल पूछे गए.
आफताब के घर आई लड़की की पहचान
हत्या के बाद श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखने के बाद जिस लड़की को आफताब पूनावाला ने अपने घर बुलाया था, उस लड़की का भी खुलासा हो गया है. पुलिस ने लड़की से संपर्क स्थापित कर लिया है. जांच वह लड़की पेशे से मनोचिकित्सक डॉक्टर है. लड़की से संपर्क करने पर उसने पुलिस को बताया कि जिस डेटिंग ऐप से bumble की मदद से डॉक्टर को बुलाया था. आफताब उस महिला डॉक्टर को भी अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. दोनों उसी बेड पर हमबिस्तर हुए थे जिस पर श्रद्धा का मर्डर किया गया था.
दिल्ली पुलिस का मानना है कि आफताब बहुत शातिर दिमाग है. वह हत्या के बाद खुद को मानसिक बीमार बताने के उद्देश्य से मनोचिकित्सक को घर पर बुलाकर इलाज लेने की सोची समझी प्लानिंग के तहत किया गया हो सकता है. पुलिस का मानना है कि आफताब पुलिस को भ्रम में रखने की कोशिश कर रहा है. पुलिस की जांच की दिशा भटकाने के लिए उसने कई बातें मनगढ़ंत बताई है. वह लगातार झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है.
पांच चाकू भी बरामद
आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के लिए जिन पांच चाकुओं का इस्तेमाल किया था. उन सभी को आज पुलिस ने बरामद कर लिया. आफताब के लगातार गुमराह करने वाले बयान के कारण पुलिस अब उसका नार्कों टेस्ट कराने जा रही है. नार्को टेस्ट 28 नवंबर को हो सकता है.