मुंडन संस्कार के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटी/ 10 की मौत/लखनऊ के इटौंजा की घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ.उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) के इटौंजा (Itaunja) में सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के असंतुलित होकर तालाब में गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को बचा लिया गया.
जिला मजिस्ट्रेट (लखनऊ) सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि वाहन में 45 से अधिक लोग यात्रा कर रहे थे, जो एक ‘मुंडन’ समारोह के लिए एक मंदिर जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बचाव अभियान में मदद के लिए बुलाया गया है.
शोर सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और वाहन के नीचे फंसे कई पीड़ितों को बचाया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इटौंजा में हुए इस हादसे में एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने 35 लोगों को तालाब से निकाल लिया जिसमें बच्चे और महिलाएं भी हैं.