Breaking Newsगुजरातपोरबंदरविदेश

बिपरजॉय का दिखने लगा तांडव, पाकिस्तान में 28 की मौत 145 घायल, पालघर में बिजली के पोल उखड़े बत्ती गुल

गुजरात में हाईअलर्ट, तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पोरबंदर. चक्रवात बिपरजॉय (Biperjoy) गुजरात के तट पर  टकराने में अभी 48 घंटे बाकी है उससे पहले ही तूफान का तांडव शुरू हो गया है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. तूफान कि दिशा में आए परिवर्तन के कारण गुजरात में एनडीआरएफ सहित सभी एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रख दिया गया है. कुछ यही हाल पाकिस्तान का हैं, वहां तूफान के कारण अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 145 लोग घायल हुए हैं. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) गुजरात केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, चक्रवाती तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 600 किमी दूर है. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, बंदरगाह संकेत चेतावनी इसके अनुसार बदल जाएगी. इस समय चक्रवात के पोरबंदर से 200-300 किमी और नलिया (कच्छ) से 200 किमी की दूरी से गुजरने का अनुमान है. जहां तक मौजूदा पूर्वानुमान का संबंध है, इसके गुजरात तट से टकराने तक यह गंभीर रूप ले सकता है. इसलिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. एनडीआरएफ सहित सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मछुआरों को अगले पांच दिन के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है. मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. मोहंती ने कहा, चक्रवात उत्तर दिशा की ओर बढ़ सकता है.

महाराष्ट्र में येलो अलर्ट

आईएमडी ने महाराष्ट्र में मुंबई, आस पास के जिलों ठाणे, रायगड, पाल घर में दो का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि विदर्भ एवं पश्चिम महाराष्ट्र में पांच दिन तक येलो अलर्ट दिया गया है.

पालघर में खंभे उखड़े,बिजली गुल

तूफान के असर के कारण पालघर में बिजली के खंभे उखड़ गए. इस कारण से अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो गई है. गुजरात के कच्छ से भी ऐसी खबरें आ रही हैं.

गुजरात के द्वारका में बिपरजॉय का दृश्य
गुजरात के द्वारका में बिपरजॉय का दृश्य

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण 28 की मौत, 145 घायल
पाकिस्तान में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश और आंधी के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी और करीब 145 लोग घायल हो गए. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी बयान के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के बनू, डेरा इस्माइल खान, करक और लक्की मरवत में वर्षाजनित घटनाओं में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 145 लोग घायल हो गए. वहीं कम से कम 69 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. बिपरजॉय के कराची तट से टकराने के कारण एनडीएमए ने वहां रेड अलर्ट जारी किया है.

तूफान ने बदल रहा अपनी दिशा 

आईएमडी ने पहले अनुमान लगाया था यह तूफान भारत के पश्चिम की तरफ से सीधे कराची के तट से टकराएगा लेकिन अब तूफान अपनी दिशा बदल रहा है. यह गुजरात कोस्ट से पूर्व की दिशा की ओर मुड़ रहा है. इससे राजस्थान, पंजाब, दिल्ली तक इसका बड़ा असर देखा जा सकता है. हालांकि तट से टकराने के बाद इसकी गति धीरे धीरे कम हो जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button