Breaking Newsमुंबईराजनीति

बिजली,पानी फ्री का वादा/आम आदमी पार्टी ने बढ़ाई भाजपा-शिवसेना की धड़कन

एमसीडी फतह के बाद अब मुंबई की बारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  48 हजार करोड़ सालाना बजट वाली मुंबई महानगरपालिका (BMC) में हर साल पानी बिल में 7 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है. पिछले 25 वर्षों तक मुंबई की सत्ता पर संयुक्त रुप से काबिज रही शिवसेना-भाजपा ( ShivSena , BJP)  अब भले अलग हो चुके हैं. शिवसेना में बगावत भी हो चुकी है लेकिन मुंबई में अब भी शिवसेना की दमदार उपस्थिति को नकारा नहीं जा सकता है. भाजपा भी बीएमसी की दूसरी बड़ी लार्जेस्ट पार्टी है. इन दोनों पार्टियों के बीच मुंबई महानगरपालिका पर कब्जा करने की होड़ लगी है. लेकिन आम आदमी पार्टी के बिजली – पानी फ्री के वादे ने दोनों पार्टियों की धड़कन बढ़ा दी है. (Promise of electricity, water free / Aam Aadmi Party increased the heartbeat of BJP-Shiv Sena)

दिल्ली एमसीडी में पिछले 15 वर्षों से सत्ता पर काबिज बीजेपी कै आप ने सत्ता से बेदखल कर दिया है. आज वहां महापौर पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. मुंबई महानगरपालिका का चुनाव फरवरी 2021 में कराया जाना था लेकिन कोरोना का बहाना बना कर बीएमसी को प्रशासक के हवाले कर दिया गया. बीएमसी के हर विभाग में घोटाले की लंबी फेहरिस्त चल रही है. पहले शिवसेना और अब भाजपा – शिंदे सरकार बीएमसी चुनाव को टाल रही है.

मुंबई में आम आदमी पार्टी को हल्के में ले रही दोनों पार्टियों ने आप के बिजली पानी फ्री के दिल्ली मॉडल से भीतर ही भीतर ड़री हुई हैं. मुंबई की 60 प्रतिशत जनता झोपड़पट्टियों में रहती है. जो गरीब हैं. चुनाव में आम आदमी पार्टी का फोकस इन्हीं पर रहेगा.  बिजली पानी फ्री का सबसे बड़ा फायदा इन्हीं को होने वाला है. आम आदमी पार्टी के वर्किंग प्रेसिडेंट द्विजेंद्र तिवारी ने कहा कि मुंबई की जनता के शिवसेना भाजपा जिस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए थीं विफल रहे हैं.

द्विजेंद्र तिवारी ने कहा कि मुंबई में बिजली सप्लाई करने वाली कोई भी कंपनी हो हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. मुंबई की जनता को टैक्स से लाद दिया गया है. इसलिए मुफ्त पानी देकर उन्हें राहत देंगे. मुंबई की बस्तियों में सार्वजनिक शौचालय हैं. इन शौचालयों को पार्टी वर्करों को किराए पर दे दिया गया है. एक परिवार में अमूमन पांच सदस्य होते हैं. यदि ले दिन में एक बार टॉयलेट का उपयोग करते हैं तो उन्हें 25 रुपए अदा करने पड़ते हैं. हमारी पार्टी स्वच्छ शौचालय के साथ सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग भी मुफ्त करेगी. हम इस बार पूरी ताकत से बीएमसी चुनाव में उतरेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि मुंबई की जनता आम आदमी पार्टी को मुंबई की सत्ता पर काबिज करेगी.

 

Related Articles

Back to top button