Breaking News

लव जिहाद, हत्या पर केतकी ने सुनाया, सनातनी लड़कों….

सही कहा, अब्दुल ऐसा नहीं है?

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दिल्ली में हुई श्रद्धा वालकर (Shradda Valakar) की हत्या ने देश को सन्न कर दिया है. (Love Jihad, murder, ketki Chitle told, Sanatani boys…) श्रद्धा का प्रेमी आफताब (Aftab,) ने उसके 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखा और एक – एक कर उसे फेंक दिया. इस जघन्य हत्याकांड में रोज एक नया खुलासा हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लव जिहाद, हत्या का मामला बता कर हिंदू लड़कियों को आगाह किया जा रहा है.  इस हत्या पर अभिनेत्री केतकी चितले का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. श्रद्धा की यह पोस्ट सनातनी लड़कों लड़कियों के लिए है.

श्रद्धा वालकर हत्या प्रकरण की गूंज देश भर में सुनी जा रही है. ब्वायफ़्रेंड के प्रेम में श्रद्धा को कभी नहीं लगा होगा कि जिसके लिए परिवार, समाज छोड़ कर आई है वह मार डालेगा. प्रेम प्रकरण में हत्या होने वाली यह पहली लड़की नहीं है. इससे पहले देश में कई घटनाएं हो चुकी हैं. श्रद्धा के रुप में इस घटना की पुनरावृत्ति हुई है.  इस पर केतकी ने अपना विचार रखते हुए कहा कि मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है,सही कहा. हमारे मौत के बाद हमें क्या फर्क पड़ता है? पर 35 टुकड़े करते समय,गला दबाते समय कुछ तो पश्चाताप हुआ होगा ना? लड़कियों आप आखिरी सांस में आ़खे खोलकर फिर ( इस बार हमेशा के लिए) बंद करने वाली हैं या अपनी निद्रा से उठने वाली हैं. #जागो_ मेरे_ देश

दूसरी पोस्ट में केतकी चितले लिखती हैं कि सनातनी लड़कों आप को भी सुधरना पड़ेगा. आप जब तक अपने खोखले पुरुषार्थ से प्यार करते रहोगे, तब तक लड़कियां अब्दुल, आफताब, अहमद के साथ ही नजर आएंगी.

||जय हिंद ||

||वंदेमातरम्||

||भारत माता की जय ||

Related Articles

Back to top button