Breaking Newsवाराणसी

बदलापुर में श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के पास मालगाड़ीपलटी

एक के उपर एक चढ़ गए कई रैक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. जौनपुर जिले में स्थित बदलापुर श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह मालगाड़ी पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि एक के बाद एक कई रैक चकनाचूर हो गए. इस भीषण हादसे के बाद भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन का ड्राइवर और गार्ड दोनों सुरक्षित हैं. फिलहाल वाराणसी की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जब तक रैक को हटाया नहीं जाता ट्रेने बंद ही रहेंगी. ट्रेनों का आवागमन बंद होने से यात्रियों को वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है. ट्रेन हादसे की खबर सुनकर दुर्घटना स्थल पर ग्रमीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह यह मालगाड़ी वाराणसी की तरफ जा रही थी. ट्रेन की रफ्तार में जा रही थी तभी जोरदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया. मालगाड़ी के कुछ रैक श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मीटर क्रास हुए थे रैक पलट गए. ट्रेन के इंजन की तरफ 12  और पीछे की तरफ 7 रैक पलटने से बच गए लेकिन बीच के 8 रैक पलटकर चकनाचूर हो गए.

बड़ी दुर्घटना टली

प्रत्यक्षदर्शी अंकित तिवारी ने बताया कि वे अपने छोटे भाई वैभव को स्टेशन छोड़ने गए थे उस समय यह हादसा हुआ. अंकित ने बताया कि पटरी टूटी हुई है. सुबह ग्रामीण पटरी के पास की पगडंडी का इस्तेमाल आवागमन के लिए करते हैं. सुबह के समय हल्की ठंड के कारण वहां कोई नहीं था वरना बड़ी दुर्घटना हो जाती.

पटरी टूटने से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दिनों से जब कोई ट्रेन पटरी पर चलती थी तो बहुत तेज आवाज सुनाई दे रही थी. ऐसा एहसास हो रहा था कि कुछ खराबी अवश्य है. पटरी टूटने के कारण यह दुर्घटना हुई है. समय पर निरीक्षण किया होता इस दुर्घटना को रोका जा सकता था.

 

 

 

Related Articles

Back to top button