
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नासिक. नासिक रेलवे स्टेशन पर खड़ी मुंबई की तरफ जाने (Fire in Howrah Mail engine at Nashik railway station) वाली हावड़ा मेल के इंजन में आग लगने से खलबली मच गई. इंजन में आग लगने के बाद बोगी में बैठे यात्री उतरकर भागने लगे.
आग लगने की घटना आज सुबह 8.30 बजे घटी. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, रेलवे कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. मुंबई की दिशा में आ रही हावड़ा मेल के इंजन में अचानक आग लगने से खलबली मच गई.
इंजन में लगी आग से निकलने वाला धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था. प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मची हुई थी. डिब्बे में बैठे यात्री भी उतर कर भागने लगे. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. इंजन को बदलने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा. इस बीच रेलवे का टाइम टेबल गड़बड़ा गया है. आग के कारण कई ट्रेनों का शेड्यूल भी पीछे हो गया है.