Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बदलापुर के सतत विकास के लिए प्रयत्नशील, हमारे लिए जनता सर्वोपरि: रमेश चंद्र मिश्रा

मुंबई में गणेशोत्सव दर्शन के लिए आए विधायक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बदलापुर विधानसभा में दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा (Bjp MLA Ramesh Chandra Mishra) ने दावा किया कि वे बदलापुर विधानसभा के सतत विकास के लिए प्रयत्नशील हैं. पिछले कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याओं का निराकरण किया गया है. पिछले 25 वर्षों में इस विधानसभा में जितना कार्य नहीं हुआ पिछले पांच वर्षों में हमने वह कार्य किया है.
ठाणे में रमेश चंद्र मिश्रा का सत्कार करते बदलापुर के निवासी
मुंबई में चल रहे गणेशोत्सव दर्शन के लिए आए रमेश चंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके लिए क्षेत्र की जनता सर्वोपरि है. विधानसभा में जनता से जुड़े अनेकों कार्य किए हैं. विधानसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार ओमप्रकाश दूबे (बाबा दूबे) को कांटे की टक्कर में पराजित कर दूसरी बार चुनाव जीतने वाले रमेश चंद्र मिश्रा ने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया. जिले की नौ सीटों में से भाजपा के खाते में केवल दो सीटें आई हैं. दो सीट भाजपा के सहयोगी दल को मिली हैं.
   पांच वर्ष में इन प्रोजेक्ट पर हुआ काम 
रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले पंचवर्षीय योजना में कोविड के कारण केवल तीन वर्ष ही काम करने का अवसर मिला. इस दौरान जिले में 8 पुल, फायर ब्रिगेड, आईटीआई, बस डेपो का काम शुरु हुआ. चार पुल सिरकिना, चकरियहवा, नौरंगाबाद,का काम पूरा हो गया है. कारोपी और भोजनाथ घाट पुल का काम चल रहा है.डेहुरा पुल का कार्य जल्द शुरू होने वाला है= आईटीआई, फायर ब्रिगेड का काम पूरा हो गया है. बस डिपो का कार्य भी दो महीने में पूरा हो जाएगा. बदलापुर में लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन क्रासिंग पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी पास हो गया है. इसी महीने यह कार्य भी शुरू हो जाएगा.
  विधानसभा की बाजारों का विकास
मिश्रा ने बताया कि हमने हर बाजार में सिमेंट कांक्रीटीकरण सड़क के साथ हाईमास्ट लाइट लगवाने का काम शुरू किया है. सभी बड़ी बाजारों का काम पूरा हो चुका है. कुछ बाजार हैं जो छूट गईं हैं उनका कार्य भी शुरू किया जा रहा है. गांवों को भी सड़कों से जोड़ने का कार्य भी शुरू किया जाने वाला है.
 बाबा दूबे पर भी हमलावर हुए विधायक
दूसरी बार सपा प्रत्याशी बाबा दूबे पर भी एक सवाल के जवाब में कहा कि रमेश मिश्रा ने कहा कि जो लोग मुझ पर धर्म के विमुख होने का आरोप लगा कर चुनाव में फायदा उठाना चाह रहे थे उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है. बाबा दूबे जो 24 घंटे शराब के नशे में मदहोश रहते हैं. उनके माथे न तिलक लगता है, यज्ञोपवीत भी धारण नहीं करते, शिखा भी नहीं है ऐसे लोग हमें धर्म के बारे में न बताएं, हम तो सभी शक्तिपीठ, 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर चुके हैं. जिस शहीद स्थल को उन्होंने मुद्दा बनाया वह अनावश्यक था. हमारे बारे में कहने के लिए उनके पास कुछ नहीं था इसलिए शहीद स्थल मामले को मुद्दा बनाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे.
  नीलगाय की समस्या दूर करने पर मंथन
क्षेत्र में नीलगायों की भी बड़ी समस्या है. नीलगाय के कारण किसानों का परिश्रम बेकार हो जाता है. हमारी सरकार ने आदेश दिया था कि जिनके पास हथियार है वे उसे मार सकते हैं. लेकिन उसके आगे गाय नाम होने से लोग मारने से बचते हैं.  नीलगायों की समस्या दूर करने पर मंथन चल रहा जिससे हमारे किसान भी समृद्धशाली हो सकें.
 रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर
रमेश मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में रोजगार के अवसर पैदा करने पर जोर दिया जा रहा है. हमारी सरकार कुटीर एवं घरेलू उद्योग पर सब्सिडी दे रही है. जिनके पास जमीन है वे उद्योग के उपयोग कर सकते हैं. इससे दूसरे लोगों को भी रोजगार मिलेगा.
मंत्री नहीं बनने का कोई मलाल नहीं
जब उनसे पूछा गया कि योगी मंत्रिमंडल मंडल में मंत्री नहीं बनने का कोई मलाल है जैसा की कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि आप मंत्री बनें, मिश्रा ने कहा कि हमें मंत्री नहीं बनने पर कोई मलाल नहीं है. अभी मैं महीने में 20 दिन क्षेत्र के लोगों की सेवा में रहता हूं,0 मंत्री बनने के बाद यह अवसर नहीं मिलता. हमारे यहां कोई काम नहीं रुका है. जितना काम हमारे विधानसभा में हुआ है उतना दूसरी विधानसभा में नहीं हुआ. हम मुख्यमंत्री योगी जी, उपमुख्यमंत्री से कह कर विकास फंड प्राप्त कर लेते हैं.
 विधानसभा रमेश मिश्रा के मुंबई आगमन पर जगह जगह उनका स्वागत किया गया. उन्होंने गणेशोत्सव में मुंबई की प्रसिद्ध गणपति प्रतिमाओं का दर्शन के साथ ही सिद्धि विनायक मंदिर, मुंबादेवी, महालक्ष्मी मंदिर में  भी दर्शन का लाभ प्राप्त किया. 
https://www.instagram.com/p/CiNWzb4vO0b/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
पूरा वीडियो देखने के लिए Insite news Stories के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम पर जाएं 

Related Articles

Back to top button