Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
कटप्पा ने रची साजिश, गद्दारी का लेवल पीढ़ियों तक रहेगा
उद्धव ठाकरे ने कहा फिर बन कर दिखाएंगे सीएम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवाजी पार्क पर आयोजित उद्धव गुट (UddhavThackeray rally at shivaji park)की रैली में उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले अनेक वर्षों से दशहरा सभा मुझे याद है.लेकिन आज की रैली उनसे अलग है. आज सभा में उमड़ी भीड़ अभूतपूर्व है. अनेकों सभाएं हुई, यह सभा उन सबसे अलग है, मुझे बहुत खुशी हो रही है. आप सबका स्नेह देख कर मन भर आया. क्योंकि यह भीड़ खरीद कर नहीं आई है. डॉक्टर ने आज भी हमें परमीशन नहीं दिया है. लेकिन आपके स्नेह को ठुकरा नहीं सकता. मां जगदंबा का जीवंत कवच हमारे साथ है. जिन्होंने शिवसैनिकों से गद्दारी किया. गद्दारों को गद्दार ही कहेंगे. उन पर गद्दारी का लेवल पीढ़ियों तक रहेगा. इस बार का रावण अलग है. समय के साथ रावण बदल गया. 10 मुख वाले रावण की जगह 50 मुख वाला खोखासुर बन गया है.
हम अस्पताल में भर्ती थे लेकिन जिन्हें जवाबदारी दिया वह कटप्पा साजिश रच कर लोगों को हमसे काटने में लगा था. विचित्र बात ऐसी कि जिन्हें सब दिया मंत्री बनाया वे चले गए लेकिन जिन्हें कुछ नहीं मिला वे हमारे साथ हैं.
माता पिता की कसम भाजपा ने गद्दारी की
ठाकरे ने कहा कि बताना पड़ेगा कि कि हमने महाविकास आघाड़ी क्यों बनाया. भाजपा ने पीठ पीछे वार किया इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए हमने महाविकास आघाड़ी के साथ गए. मैं अपने माता पिता की कसम खाकर कहता हूं कि ढ़ाई वर्ष सीएम की बात भाजपा तय हुई थी. लेकिन उनका इरादा शिवसेना को खत्म का करने था, आदमी की लालसा कितना होती है. दूसरे का बाप चुराने वाली औलादों अपने बाप का भी विचार करना चाहिए था. आनंद दिघे की याद 2 साल के बाद आई, वे एक निष्ठ थे. तुम्हारी तरह गद्दारी नहीं की.
हम कानून,तुम सूअर पालों ऐसा नहीं चलेगा
देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि मैं तंज कसता हूं. जाते समय बोले थे फिर आएंगे. वे कानून समझते हैं. कानून सभी को पालना है. चुनचुन कर गिन गिन कर मारेंगे यह कानून की भाषा है. आज से काननू गाड़ देते हैं. हम कानून का पालन करें, और तुम सुअर पालो ऐसा नहीं चलेगा.
पाकिस्तान नवाज शरीफ के जन्मदिन पर जाकर केक खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे. गाय पर बोल रहे हैं तो महंगाई पर भी बोलो. सब महंगा हो गया. फिर भी जयश्री राम लेकिन हाथ को काम भी चाहिए. लेकिन महंगाई पर नहीं बोल रहे हैं. कोंबडी चोर के बारे में इस सभा में कुछ नहीं बोलना है. मोदी सरकार 2015 में जब आई तब रुपए का रेट डालर की तुलना में क्या है. अमित शाह देश के गृह मंत्री है या भाजपा के घरेलू मंत्री हैं. पाकिस्तान को उसी भी भाषा में उत्तर देने की बात करने की बात करते हैं. चीन घुस रहा है. गई जमीन लाकर दिखाएं.
महाराष्ट्र के प्रकल्प गुजरात जा रहे हैं. उद्योग धंधे के लिए जो गुजराती महाराष्ट्र में हैं वे क्या करेंगे. देश गुलामी की तरफ बढ़ रहा है. क्योंकि भाजपा सभी पार्टियों को खत्म करने पर लगी है. मोहन भागवत जिनके साथ मिल कर आए, हिंदुत्व छोड़ा क्या, भागवत संवाद करने गए थे. जिनसे मिलने गए वे लोग भागवत को राष्ट्रपिता कहा है. हमने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति करें तो नहीं किए. हम कांग्रेस के साथ गए तो हिंदुत्व कैसे छोड़ दिया. रास्ते में बहुत कांटे होंगे सबके लिए तैयार रहें. साथ दें हम फिर शिवसेना का मुख्यमंत्री होकर दिखाएंगे. गद्दारों के सींग पर लेना पड़ेगा. उन पर विजय प्राप्त करना ही होगा. महिषसुर मर्दिनी खोटा सुर को जरुर मारेंगी.