Breaking Newsमुंबई
आजाद मैदान की पांच मंजिला मरीन चेंबर में लगी आग, आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ियां
ट्रैफिक भी हुआ स्लो

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आजाद मैदान स्थित पांच मंजिला इमारत मरीन चेंबर में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. (Fire broke out in the five-storey Marine Chamber of Azad Maidan, fire engines arrived to extinguish the fire)
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार जफर होटल के सामने गोल मस्जिद के पास मरीन चेंबर इमारत के दूसरी मंजिल के एक फ्लैट में आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने पांच फायर इंजन, वाटर टैंकर को भेजा है. इस बीच मुख्य मार्ग पर फायर ब्रिगेड के वाहनों को रास्ता देने के लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है. इसलिए यातायात भी धीमा हो गया है.




