Breaking Newsलखनऊ

यू पी में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

25 नवंबर को पीएम करेंगे भूमिपूजन

  1. आईएनएस न्यूज नेटवर्क
  2. लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने शासनकाल में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. पहले राज्य में 9 मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरु कराया और राज्य में कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई एयरपोर्ट का निर्माण कर रही है. अब उत्तर प्रदेश के जेवर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया है. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से भूमिपूजन करेंगे. 

 गौतमबुद्ध नगर के जेवर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का  निर्माण का  नोयडा एयरपोर्ट एथॉरिटी, स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड संयुक्त रूप से कार्य करेंगे.

भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक विशाल जनसभा  आयोजित की जाएगी जिसमें बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़ और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव बहुत करीब है. ऐसा माना जा रहा है कि 25 दिसंबर के बाद उत्तर प्रदेश में कभी भी चुनाव आचार-संहिता लगा दी जाएगी.

जेवर में बनने जा रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से लगभग 80 किमी दूर है. जेवर स्थित  नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अक्टूबर 2024 के अंत तक ऑपरेशनल होने की  उम्मीद जताई जा रही. 

Related Articles

Back to top button