उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिलेश के आगे कुआं पीछे खाईं

मुस्लिम विधायक कर रहे सपा को गुडबॉय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up election 2022 लखनऊ. टिकट कटने के ड़र भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी में गये विधायकों को टिकट देने की नाराजगी अब सपा को भारी पडने लगी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सपा के कोर वोटर रहे मुस्लिमों में नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि वे गोलबंद होकर सपा को वोट नहीं करने की गुहार लगा रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी भी मुस्लिम वोटरों के दम पर ताल ठोंक रहे हैं. इन सबके बीच बसपा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर सपा को अलग से चुनौती दे रही है. मुसलमानों की नाराजगी सपा के लिए आगे कुआं पीछे खाईं बन गया है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव नेमुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट से सपा विधायक हाजी मुहम्मद रिजवान का टिकट काट दिया गया है. इससे नाराज रिजवान ने कुंदरकी पहुंच कर निर्दलीय चुनव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सपा से इस्तीफा भी दे दिया.
वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद देहात से टिकट कटने के बाद विधायक हाजी इकराम ने भी बगावती तेवर अपना लिया है. हाजी इकराम पिछले 23 साल से समाजवादी पार्टी में है. हाजी इकराम का कहना है कि पार्टी के निष्ठावानों का टिकट काट कर पूंजीपतियों को टिकट दे रही है. इन दोनों नेताओं का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में  पकड़ बहुत मजबूत है. इनकी नाराजगी केवल सपा को ही नहीं आरएलडी को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है.  मुजफ्फरनगर नगर में भी एक भी मुस्लिम कंडीडेट को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं जबकि मेरठ से जयंत ने एक भी सजातीय उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. इससे उनके अपने लोग नाराज होकर भाजपा का रुख कर लिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश मजबूत करने के चक्कर में स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं को  सपा में लाये थे लेकिन उनका मजबूत किला पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही ढ़हने लगा है.

Related Articles

Back to top button