Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिवाराणसी

नामांकन करवाने गए ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ वकीलों ने किया बवाल

गालियों से हुआ स्वागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022 : वाराणसी के शिवपुर( Shivpuri) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ओमप्रकाश राजभर (omprakash Rajbhar) के पुत्र अरविंद राजभर Arvind Rajbhar) का पर्चा भरवाने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जम कर हूटिंग (Advocates Hooting) की.  सोमवार को अरविंद राजभर पुलिस की सुरक्षा में नामांकन दाखिल किया.  नामांकन करने गए राजभर के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ताओं ने जमकर गालियां दी. जैसे ही राजभर अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने गेट पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरु कर दी. केवल नारेबाजी ही नहीं हुई बल्कि ओमप्रकाश राजभर को गालियां भी दी गई.
(देखें वीडियो)
https://youtu.be/OILM5p4kYwo
ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से  भासपा एवं सपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं. पुत्र के नामांकन में शामिल होने पहुंचे भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ सैकडों अधिवक्ताओं ने मुर्दाबाद के नारों के साथ भद्दी भद्दी गालियां दी. अधिवक्ताओं के आक्रामक तेवर को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को दखल देना पड़ा. पुलिस सुरक्षा में ही अरविंद का नामांकन पूरा हो सका. अधिवक्ताओं से मिल रहे गाली गलौज के बाद भी ओमप्रकाश राजभर मुस्कराते रहे.
राजभर का विरोध कर रहे अधिवक्ता आलोक सिंह एवं पवन सिंह का कहना है ओमप्रकाश राजभर जैसे लोग खूबसूरत लोकतंत्र पर कालिख है ये ब्लैकमेलर्स हैं. इनकी राजनीति ही ब्लैकमेल पर आधारित है. यह आम जनता का नहीं अपना भला करने के लिए राजनीति करते हैं.
 ओमप्रकाश राजभर खुद जहूराबाद सीट से लड़ रहे हैं जहां सपा की बागी पूर्व मंत्री सैयद  शादाब फातिमा बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर गई हैं. इससे राजभर पहले ही मुश्किल में थे अब वाराणसी में उनके बेटे का भी विरोध शुरु हो गया है.

Related Articles

Back to top button