राममय हुआ मलाड, धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नवऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार (Manas Family) द्वारा कुरार गांव, मलाड (पूर्व) में महर्षी बुवा सालवी मैदान में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है. नागरिकों को पद्म विभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज (Rambhadracharyaji) की मधुर वाणी में रामकथा सुनने का स्वर्णिम योग प्राप्त हो रहा है. रामकथा के आज चौथे दिन राम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. (Malad becomes Ram’smay Ram Janmotsav celebrated with pomp)
रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से राम जन्मोत्सव की कथा सुन कर भक्तगण भावविभोर हो गए. मंगलवार के कार्यक्रम में विधायक असलम शेख, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह, अभिजीत राणे, आरे सीईओ बाला साहेब वाघचौरे, पूर्व महापौर श्रीमती शोभा राउल, सहायक मनपा आयुक्त के पूर्व विभाग मनीष वालुंज, नागजीभाई रीटा, चन्द्रशेखर शुक्लजी, गायिका मधुश्री प्रमुख रुप से उपस्थित थीं.
इससे पूर्व मीडिया से बातचीत में स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि जिस प्रकार त्रेता युग में 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम क आने पर अयोध्या वासियों को सुखद अनुभूति हुई थी, अभ राम मंदिर के निर्माण के समय देश के लोगों को वही अनुभूति हो रही है.
विदित हो कि रामजन्म भूमि विवाद में स्वामी रामभद्राचार्य की गवाही अहम रही. उनके द्वारा न्यायालय के समक्ष रखे गए तथ्यों के आधार पर मुकदमें में ऐतिहासिक जीत मिली थी. रामभद्राचार्य जी ने इसे अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि हम अल्फाबेट के अनुसार काम करेंगे. अकाम पहले अयोध्या फिर काशी और उसके बाद मथुरा में मंदिर निर्माण का कार्य प्रशस्त होगा।




