Breaking Newsमुंबई

मुंबईकरों को मिलेगा एक हजार नये शौचालयों का तोहफा

परियोजनाओं में जुड़ा एक हजार माडर्न टॉयलेट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Will Give one thousand New Modern Toilets to Mumbaikars) के हाथों भूमिपूजन किया जाएगा. इन परियोजनाओं में अब एक हजार नया माडर्न टॉयलेट भी जुड़ गया है. प्रधानमंत्री मुंबईकरों को एक हजार नये शौचालयों का भी देने जा रहे हैं.

मुंबई के स्लम में बनाए गए टॉयलेट्स बहुत दयनीय स्थिति में हैं. साफ सफाई और मेंटिनेंस के अभाव में टॉयलेट्स की हालत खराब हो चुकी है. मुंबई के अधिकांश सार्वजनिक शौचालयों को कथित सामाजिक संस्थाओं को ठेके पर दिया गया है जो केवल पैसा कमा रही हैं. मेंटीनेंस और सफाई पर इनका ध्यान नहीं है. जबकि बीएमसी इनको मुफ्त में पानी आदि की सुविधा दे रही है.

इसके बावजूद बढ़ती जनसंख्या के कारण टॉयलेट की संख्या पर्याप्त नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुंबईकरों को एक हजार नये और माडर्न टॉयलेट से स्वच्छता को तो बढ़ावा मिलेगा गंदगी और दुर्गन्ध से भी राहत मिलने की उम्मीद है. बशर्ते इन टॉयलेट की साफ सफाई और मेंटिनेंस पर ध्यान दिया जाए. नहीं तो इनकी हालत भी पुराने शौचालयों के जैसी हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button