हाईटाइड, बारिश के बीच शुरु हुई बाप्पा की विदाई
स्लॉट बुकिंग वालों को प्राथमिकता, बशर्ते....

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में पिछले 10 दिन से विराजे गणपति बप्पा को आज आखिरी विदाई दी जा रही है. दोपहर 12 बजे तक सार्वजनिक 06, घरेलू 461, गौरी 05 कुल 472 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है. बारिश और समुद्र में उठने वाली 4.25 मीटर हाईटाइड के बीच बाप्पा का विसर्जन किया जाएगा. (Bappa’s farewell started amid hightide,rain) हाईटाइड के कारण समुद्र में जेली फिश का खतरा भी है इसलिए विसर्जन के समय सावधानी बरतने की जरूरत है.
बीएमसी ने विसर्जन के अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है. समुद्र के किनारे विसर्जन स्थलों पर व्यवस्था की गई है. मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं. ज्यादा से ज्यादा मूर्तियों को कलेक्शन सेंटर पर विसर्जन करने के लिए दें. जिससे समुद्र में जाने से बच सकें.
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने वाले गणपति मंडलों को बीएमसी ने प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे ने कहा कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी बशर्ते वे अपने निर्धारित समय में विसर्जन स्थल पर पहुंच सकें. समय से नहीं पहुंचने वालों का स्लॉट बुकिंग का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा.
कब है हाईटाइड
बीएमसी के अनुसार आज दिन में 11 बजकर 16 मिनट पर 4.52 मीटर हाईटाइड रहेगा. शाम 05.22 बजे लो टाइड रहेगा. दूसरा हाईटाइड 4.25 मीटर रात 11.23 बजे शुरू होगा. जो कि सुबह 5.22 तक रहेगा.
बारिश में होगा विसर्जन
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई में अगले दो दिनों तक भारी बरसात हो सकती है. विसर्जन के दौरान बारिश में भीगने से बचने से अच्छा है छोटी गणेश प्रतिमाएं कृत्रिम तालाबों में विसर्जित करें. इससे समय की बचत होगी. समुद्री तटों पर जेली फिश का भी खतरा है. बीएमसी ने गम बूट पहन कर समुद्र में जाने की सलाह दी है. यदि किसी को जेली फिश काटती है तो किनारों पर बनाए गए बीएमसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा ली जा सकती है.