Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

खार में गैस लीक से घर में लगी आग, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

भाभा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती, दो बच्चे भी जले

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. खार कोलीवाड़ा (Khar Koliwada Fire) की एक इमारत में गैस रिसाव के कारण लगी आग में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती किया गया है. फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. (House caught fire due to gas leak in Khar, 6 seriously injured)

फायर ब्रिगेड के अनुसार  गोविंद पाटिल रोड, हरिश्चंद्र बेकरी के पास खार कोलीवाड़ा में गैस लीकेज के कारण आग लगी थी. सूचना मिलने के बाद आग को बुझा लिया गया है. घायलों को बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के एएमओ डॉ विकी ने बताया कि छह घायल आईसीयू में भर्ती हैं.सखुबाई जायसवाल (65) 45 प्रतिशत झुलसी,प्रियंका जायसवाल (26) 51 प्रतिशत बर्न इंजरी, निकिता मंडलिक (26) 45 प्रतिशत झुलस गई,सुनील जायसवाल (29) 50 प्रतिशत झुलस गए,यश चव्हाण (07) 40% और प्रथम जायसवाल (06)45% झुलस गए हैं. सभी का आईसीयू में इलाज चल रहा है. हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

 

Related Articles

Back to top button