Breaking Newsमुंबई

मालाड त्रिवेणी नगर में हादसा, बिजली का झटका लगने से नाले में गिरे व्यक्ति की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.मलाड पूर्व त्रिवेणी नगर रोड, ज्योति होटल के पास एक 39 साल का व्यक्ति बिजली कि झटका लगने से नाले में गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. (Accident in Malad Triveni Nagar, person died after falling into drain due to electric shock)

यह घटना रात 11.09 बजे घटी. बिजली का झटका लगने से आदमी सड़क किनारे 25 फीट गहरे और 10 फीट चौडे नाले में गिर गया, जिसे फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों ने उसे नाले से निकाल कर 108 एम्बुलेंस से शताब्दी अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार मृतक का नाम कमलेश शिताब (39) है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button