Breaking Newsक्राइममुंबई

संतप्त आरपीएफ जवान ने की चलती पैसेंजर ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, एएसआई सहित चार यात्रियों की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. जयपुर-मुंबई आ रही पैसेंजर ट्रेन जयपुर एक्सप्रेस 12956 में आज सुबह एक संतप्त आरपीएफ जवान ने अंधाधुंध फायरिंग(Firing in Running Train)  कर आरपीएफ के एएसआई सहित चार यात्रियों की हत्या कर दी.  यह ट्रेन गुजरात से मुम्बई आ रही थी. मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 4 यात्री शामिल हैं.गोली चलाने वाले RPF  कॉन्स्टेबल का नाम चेतन कुमार है. गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच हुई. मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुंबई के जवानों ने चेन खींच कर भाग रहे आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. (Angry RPF jawan fired indiscriminately in a moving passenger train, four passengers including ASI died)

Jaipur Passenger train 12956
जयपुर एक्सप्रेस 12956 फायरिंग में चार की मौत

घटना जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 129956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है.  आज सुबह 5.23 बजे यह घटना घटी है. आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी, जिससे सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. डीसीपी वेस्टर्न रेलवे, मुंबई के संदीप वी ने मीडिया को  बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

पुलिस के बयान के मुताबिक, ’31 जुलाई को सुबह 5.23 बजे ट्रेन संख्या 12956 जयपुर एस में सूचना मिली कि बी 5 में गोली चली है. पता चला कि एस्कॉर्ट ड्यूटी में सीटी चेतन ने एस्कॉर्ट प्रभारी एएसआई टीका राम पर गोली चलाई है. ट्रेन के बोरिवली रेलवे स्टेशन  पहुंचने पर सभी शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम सूचना के अनुसार एएसआई के अलावा 3 नागरिकों के हताहत होने की भी सूचना है. सीनियर डीएससी बीसीटी, डीसीपी नॉर्थ जीआरपी भी मौके पर पहुंचे हैं.

बोरीवली रेलवे स्टेशन से चारों शवों (एएसआई और तीन यात्री) को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा. फिलहाल सभी शव बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रखे हुए हैं.

जयपुर पैसेंजर ट्रेन में मृत यात्री

यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी की मंशा क्या थी और क्यों उसने यह गोली क्यों चलाई. गनीमत ये रही कि इस गोलीबारी में और अधिक यात्री हताहत नहीं हुए. जैसे ही चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई ट्रेन में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ट्रेन के यात्रियों के बयान भी दर्ज कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पश्चिमी रेलवे ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, ‘पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है. आरोपी चेतन को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button