Breaking Newsमुंबई

26 मार्च को टूटेगा अनिल परब का रिसोर्ट

सोमैय्या के ट्वीट से मची खलबली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना नेता अनिल परब के दापोली स्थिति रीसोर्ट पर 26 मार्च को हथौड़ा चलेगा. भाजपा नेता किरीट सोमैया के ट्वीट से शिवसेना में खलबली मच गई है. कोविड के समय दापोली मुरुड समुद्र के किनारे अनिल परब ने अवैध रूप से “साई रिसोर्ट” का निर्माण किया था. किरीट सोमैया ने रिसोर्ट शिकायत कर आरोप लगाया था कि यह CRA नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है.
सोमैया की शिकायत पर केंद्रीय पर्यावरण विभाग ने अनिल परब को पिछले साल कारण बताओ नोटिस दिया था. 17 दिसंबर 2021 को रिसोर्ट तोड़ने की नोटिस दी गई थी. शनिवार को किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि अनिल परब का रिसोर्ट तोडने के लिए 26 मार्च को  चलो दापोली.सोमैया के ट्वीट से शिवसेना में खलबली मच गई है.
 अनिल परब शिवसेना पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बहुत करीबी हैं. भाजपा के निशाने पर आघाड़ी सरकार के कई मंत्री हैं जिनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण पर ठनी हुई है. उधर मनपा की सत्तारुढ़ पार्टी शिवसेना ने जुहू स्थिति नारायण राणे के “अधीश” बंगले में किये गए अवैध निर्माण को भी तोड़ने के लिए तीन नोटिस भेज चुका है. सोमैया का आरोप है कि यह रिसोर्ट करोड़ों रुपए खर्च कर अवैध रूप से बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button