मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त श्रवण हर्डीकर का तबादला, 87 दिन में ही हुआ तबादला, भेजे गए नागपुर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त श्रवण हर्डीकर ( Shravan Hardikar) का 87 दिन बाद ही नागपुर तबादला कर दिया गया. हर्डीकर 3 भी को मनपा में अतिरिक्त आयुक्त का पदभार ग्रहण किया था. उसके दूसरे दिन 15 दिन की ट्रेनिंग पर चले गए थे. अभी मनपा स्वास्थ्य विभाग का काम समझ ही रहे थे कि उनका नागपुर तबादले का आदेश जारी कर दिया गया. (Additional Commissioner of Mumbai Municipal Corporation Shravan Hardikar transferred, transferred in 87 days, sent to Nagpur)
श्रवण हर्डीकर का तबादला महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( महा मेट्रो) नागपुर के प्रबंध महानिदेशक पद पर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव नितिन गद्रे ने तबादला आदेश जारी करते हुए मुंबई मनपा अतिरिक्त आयुक्त का पदभार मनपा की सलाह से अन्य अधिकारी को सौंप कर नया पदभार स्वीकार करने के लिए आदेशित किया है.
इससे पहले श्रवण हर्डीकर पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) के पद पर थे. उन्होंने उप-पंजीयक कार्यालय द्वारा 10,000 से अधिक संपत्तियों के अवैध पंजीकरण का भंडाफोड़ किया था. वहां से 26 महीने के कार्यकाल के बाद राज्य सरकार ने स्थानांतरित कर दिया था. पंजीकरण महानिरीक्षक और स्टाम्प नियंत्रक का कार्यालय पुणे में है. अब मात्र 87 दिन बाद मनपा से भी तबादला कर दिया गया.




