सतीश कौशिक मृत्यु में नया मोड़, महिला ने लगाया पति पर हत्या करने का आरोप, 15 करोड़ के लिए बिजनेसमैन ने की हत्या
पार्टी में शामिल 25 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा समन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Satish Kaushik Death mistery: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में नय मोड़ आ गया है. एक दिल्ली के एक व्यवसायी की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपए के लिए कौशिक की हत्या की थी. बिजनेसमैन ने अभिनेता सतीश कौशिक से दुबई में निवेश के उद्देश्य से यह पैसे लिए थे. (New twist in Satish Kaushik death, woman accuses husband of killing her, businessman killed her for 15 crores)
महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में यह दावा किया है कि कौशिक उस पैसे की मांग कर रहा थे, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो महिला ने आरोप लगाया कि कौशिक की कुछ गोलियां खिलाकर सुनियोजित हत्या की गई थी, जो उसके पति द्वारा व्यवस्थित की गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पार्टी में शामिल 25 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.
इससे पहले शनिवार को, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 वर्षीय अभिनेता कार्डियक अरेस्ट के कारण अपनी मृत्यु से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे.
महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को व्यवसायी से शादी की थी, यह कहते हुए कि कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिलते थे. उसने दावा किया कि 23 अगस्त, 2022 को कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपए की मांग की थी.
पुलिस को लिखे पत्र में महिला ने दावा किया कि मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी जहां कौशिक और मेरे पति दोनों बहस में उलझे हुए थे. कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. निवेश के उद्देश्य से दिए गए पैसे देकर तीन साल हो गए हैं. कौशिक ने यह भी कहा कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया जिसके लिए वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
बिजनेसमैन की पत्नी ने दुबई की एक पार्टी में ली गई व्यवसायी और कौशिक की एक तस्वीर भी साझा की है. महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था.
“मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे. जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कौशिक के पैसे को कोविड महामारी के दौरान खो दिया. मेरे पति ने भी कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे थे. शिकायत जिसमें यह भी कहा गया है कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार करता है.
महिला ने दावा किया कि उसके पति ने कौशिक से कहा कि भुगतान पहले ही कर दिया गया था और इसलिए इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन वह इसे चुकाने के लिए तैयार है, जिसके लिए उसे समय चाहिए.
“फिर मैंने कौशिक को मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने उन्हें एक प्रॉमिसरी नोट दिया था. अब मैंने कौशिक की मौत की खबर पढ़ी. मुझे पूरा शक है कि मेरे पति ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ खिलाकर मार डाला. क्योंकि उन्हें पैसा वापस नहीं करना था.