Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा विशालकाय कार्गो विमान
देख, कर फटी रह गईं यात्रियों की आंखें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दुनिया का सबसे बड़ा विमान मंगलवार को जब मुंबई एयरपोर्ट पर ( Giant cargo plane landed at Mumbai airport) उतरा तो एयरपोर्ट पर खड़े यात्रियों की आंखें फटी रह गई. एयरबस कंपनी का कार्गो विमान ‘ए300-600 एसटी ‘बेल्गा’ के नाम से बुलाया जाता है. विमान में 51टन वजन का माल ढोने की क्षमता है. विमान की बनावट भी विशालकाय है. इस विमान की ऊंचाई के सामने दूसरे विमान बौने दिख रहे थे.
विमान के एयरपोर्ट पर उतरने पर उसके आकार को देख कर यात्री अवाक रह गए. विश्व भर में बहुचर्चित विमान पहली बार देखने को मिला. यही नहीं यात्री विमान ‘एम्ब्रेयर ई 195 ई 2, जिसे प्रॉफिट हंटर भी कहा जाता है मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा. यह अनोखा विमान आकर्षक रंग और शानोशौकत के लिए जाना जाता है.