Breaking Newsमुंबई

अटल सेतु से चलेगी बेस्ट की पहली बस , बेलापुर से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक का रुट निर्धारित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बेस्ट उपक्रम (BEST Undertaking First Bus Service from Atal Setu) अभी हाल ही आम जनता के खोले गए अटल सेतु से पहली बस का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा. यह बस ट्रायल बेस पर चलाई जाएगी. बेलापुर के कोकण भवन से वाया अटल सेतु चर्चगेट से होते हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक जाएगी. इस मार्ग पर बस का किराया कितना होगा अभी निर्धारित नहीं किया गया है. (BEST’s first bus S-145  will run from Atal Setu,  Belapur to World Trade Center Route Fixed )

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड ( जिसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर किया गया है) अटल सेतु 21.8 किमी लंबा है, जिसमें से 16.5 किमी मार्ग समुद्र में है. इस ब्रिज का निर्माण एमएमआरडीए ने किया है. ब्रिज के निर्माण पर 17,840 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. बेस्ट उपक्रम की बस सेवा मुंबई ही नहीं भारत के सबसे लंबे समुद्री लिंक – मुंबई पर चलने वाली पहली सार्वजनिक परिवहन बस सेवा होगी. अधिकारी ने बताया कि बेलापुर से मुंबई वाया अटल सेतु बस नंबर एस -145 को चलाने का निर्णय लिया गया है.

बस मार्ग एस-145 कोंकण भवन, बेलापुर से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक चलेगी. साई संगम- तारघर-उलवे नोड-आई तरुमाता-कामधेनु ओकलैंड्स-एमटीएचएल-ईस्टर्न फ्रीवे-सीएसएमटी-चर्चगेट स्टेशन और कफ परेड पर समाप्त होगी.

बेस्ट अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बेलापुर से   वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक सुबह के समय दो बसें चलाई जाएंगी. और शाम के समय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से बेलापुर तक दोनों बसों की वापसी होगी. अधिकारी ने कहा कि बस का किराया और तारीख जल्द फाइनल किया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि बस में यात्रियों के प्रतिसाद को देखने के बाद तय किया जाएगा कि इस मार्ग पर और कितनी बसे चलाई जा सकती हैं. नवी मुंबई एयरपोर्ट भी इस वर्ष के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है. मुंबई एयरपोर्ट से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए बेस्ट बसों को चलाने पर विचार किया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button