Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

पुलिस महानिदेशक की धर्मगुरुओं के साथ बैठक

3 मई को लेकर पुलिस की बढ़ी टेंशन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.  मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर को लेकर महाराष्ट्र का वातावरण तनावपूर्ण होता जा रहा है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने का अल्टिमेटम दिया है. राज ठाकरे ने इसी दिन राज्य भर में महाआरती करने का भी ऐलान किया है. 3 मई को ईद भी मनाई जाने वाली है. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. इससे चिंतित पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद, मुस्लिम धर्मगुरु, हिंदू धर्मगुरु, बौद्ध,इसाई धर्मगुरुओं सहित धार्मिक नेता शामिल थे.
लाउड स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने पर क्या सजा होती है, क्या जुर्माना लगाया जाता है बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस महानिदेशक ने सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आवाहन किया.
 कानून का उल्लंघन पर 5 साल की जेल
इस बीच  मुंबई पुलिस ने गोपनीय तरीके से मुंबई की सभी मस्जिदों का निरीक्षण  करने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मस्जिदों के निरीक्षण के दौरान सुबह 5 बजे अजान के समय 70 प्रतिशत  मस्जिदों ने लाउड स्पीकर बंद रखा था. इस बारे में खबर यह भी है कि आगे से लाउड स्पीकर के लिए अनुमति मांगने पर शर्तों के साथ ही अनुमति दी जाएगी. कानूनी विशेषज्ञों का मत है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर 5 साल की सजा और 5 लाख रुपए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा सकती है.
 मनसे हनुमान चालीसा पर अड़ी
 मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में राज ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि 3 मई को हनुमान चालीसा अथवा महाआरती के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. कुछ भी हो अब कदम पीछे नहीं हटना है. मनसे के अपने रुख पर कायम रहने से पुलिस को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की चिंता सता रही है. इसको लेकर पुलिस अभी से एहतियातन कदम उठा रही है.

 

Related Articles

Back to top button