कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाज़ुक दवा के साथ दुवाओं की दरकार
कार्डिएक ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया,सांस लेने में हो रही परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. बीजेपी नेता और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को कल दिल का दौरा पड़ने के बाद (Comedian Raju Srivastava condition is very critical)अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनका हेल्थ अपडेट सामने आ रहा है. राजू की में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज मिलने के बाद कॉर्डिएक ऑपरेशन किया गया था. उनकी तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत अस्थिर बनी हुई है.
बुधवार को जिम में ट्रेडमिलर पर वर्कआउट के दौरान उन्हें सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद वह ट्रेडमिल से नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. यहां जांच से पता चला कि उनके दिल की मुख्य धमनी में ब्लॉक है. ऐसे में डॉक्टरों ने दो स्टेंट डालकर उसका ऑपरेशन किया है.
डॉ. अनन्या गुप्ता के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का बीपी कंट्रोल में नहीं है. आमतौर पर एंजियोप्लास्टी के बाद मरीज की स्थिति ठीक हो जाती है और उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है. एंजियोप्लास्टी के बाद भी राजू श्रीवास्तव का बीपी 80/56 पर बना हुआ है. इसलिए उनकी हालत बेहद गंभीर है. वह अपने आप सांस नहीं ले सकते, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
डॉ.अनन्या गुप्ता ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को बीपी कंट्रोल करने के लिए इनोटोप्स की हाई डोज दी जा रही है. यह दवा निर्धारित खुराक के अनुसार दी जा रही है. राजू श्रीवास्तव के हृदय रोग को “एक्यूट मायोकार्डियल इन्फेक्शन” कहा जाता है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें कल सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. लेकिन आज उन्हें कार्डिएक केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है.फिलहाल उनका परिवार और कुछ करीबी दोस्त भी उनके साथ अस्पताल में हैं.
राजू श्रीवास्तव एक लोकप्रिय हास्य अभिनेता हैं. उन्होंने कई कॉमेडी शो में हिस्सा लिया है. साथ ही उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था. वर्तमान में श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं. वे भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हुए हैं.