Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा
10 जून तक घोषित होंगे 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम
कापी जांचने में लगे रिजर्व शिक्षक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों की तरफ से दसवीं और बारहवीं की कापी जांचने में विलंब की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन विद्यार्थियों के संभावित शैक्षणिक नुकसान को देखते हुए बोर्ड ने सक्रियता दिखाई है. उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने विश्वास जताया है कि 10 जून तक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
राज्य में कक्षा बारहवीं की परीक्षा 4 मार्च को शुरु होकर 7 अप्रैल को खत्म हो गई. इसी तरह कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 मार्च को शुरु हुई थी जो 4 अप्रैल को खत्म हुई. दसवीं, बारहवीं की कापी जांचने के लिए शिक्षकों के पास भेज दी गई है. लेकिन राज्य के गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों ने कहा था कि बोर्ड की मांग के अनुसार हम कापी नहीं जांच सकते. इससे संभावना जताई गई थी कि समय पर कापी नहीं जांचे जाने से परीक्षा परिणाम आने में देरी हो सकती है. अब पुणे शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद जोशी का कहना है कि जून महीने के पहले सप्ताह में दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भले ही गैर अनुदानित स्कूलों के शिक्षक कापी जांचने का बहिष्कार किया है हम अनुदानित स्कूलों के रिजर्व शिक्षकों से यह कार्य पूरा करवा लेंगे.
इस वर्ष कक्षा दसवीं के 16 लाख 40 हजार और बारहवीं के 14 लाख 87 हजार छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. परीक्षा की कापी जांचने के लिए राज्य भर में 40 हजार शिक्षकों को लगाया गया है. छात्रों के शैक्षणिक वर्ष का नुक़सान न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि 10 जून से पहले दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.