Breaking News

मदरसों से लाउड स्पीकर नहीं हटा तो दोगुनी आवाज में होगा हनुमान चालीसा

राज ने कहा हमारे कार्यकर्ता दोगुनी आवाज में पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ( Raj thakarey back on Hinduism) अब मराठी अस्मिता के मुद्दे को तिलांजलि देकर हिंदुत्व के मुद्दे पर लौट आये हैं. शिवसेना से अलग होने के बाद राज ठाकरे परप्रांतियों के खिलाफ अभियान चलाया था लेकिन मुंबई जैसे मेट्रोपॉलिटिन शहर में उनका यह अभियान कारगर नहीं साबित हुआ. चुनावों में लगातार हार से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राजठाकरे के तेवर  बदल गए हैं.

राज ठाकरे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के विरासत पर दावा करते  हिंदुत्व मुद्दे को आगे बढ़ा कर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. राज ठाकरे के निशाने पर मुंबई के मदरसे और मस्जिदें हैं, जिन पर लगे लाउड स्पीकर को तुरंत हटाने के लिए कहा है. नववर्ष गुडी पाडवा के अवसर पर मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि यदि मदरसों एवं मस्जिदों में इसी तरह लाउडस्पीकर से आवाजें आती रही तो  हमारे कार्यकर्ता मदरसों के सामने दोगुनी आवाज में लाउडस्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.

ठाकरे ने कहा कि ईडी एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों का छापा पड़ने पर बहुत कुछ सामने आएगा.ठाकरे ने मनपा चुनाव का शंखनाद करते हुए शिवसेना एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ जम कर हमला बोला.

हिंदू नव वर्ष गुढीपाडवा के अवसर पर दादर के शिवाजी पार्क में मनसे की रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार,शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर चौतरफा हमला किया. मुंबई में बढ़ रहे झोपड़पट्टी पर चिंता जताते हुए राज ठाकरे ने कहा कि बांद्रा स्थित बेहराम पाड़ा एवं मुंब्रा तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारा निवेदन है कि झोपड़पट्टियों के मदरसों एवं मस्जिदों में छापा मारना चाहिए.पुलिस को भी सब कुछ पता  है. बहुत कुछ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button