Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमहाराष्ट्रमुंबई

गुजरात के नार्गोल में बनेगा जेएनपीटी पोर्ट का विकल्प 

डीपी वर्ल्ड करेगा मेगा मल्टी-कमोडिटी डीप ड्राफ्ट पोर्ट का निर्माण 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. डीपी वर्ल्ड (DP World) गुजरात के नार्गोल में मेगा मल्टी-कमोडिटी डीप ड्राफ्ट पोर्ट  (   multi-commodity Deep Draft Port ) का निर्माण करने जा रहा है. कंपनी इस पोर्ट के निर्माण पर 10,000 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है. इस पोर्ट पोर्ट को मुंबई के नजदीक रायगड जिले में स्थित जेएनपीटी पोर्ट के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है. ( Nargol is alternative port to JNPT) 
 शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नेता  हमेशा आरोप लगाते हैं कि महाराष्ट्र आने वाले प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के इशारे पर गुजरात में लगाया जा रहा है. यह आरोप राजनीतिक भी हो सकते हैं. लेकिन नार्गोल को जेएनपीटी के विकल्प के तौर पर बनाया जा रहा है तो जेएनपीटी आने वाली जहाज बंट जाएंगी. इसका असर राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ रोजगार पर भी पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
 राज्य का सबसे महत्वपूर्ण मुंबई पोर्ट में पानी की गहराई कम होने के कारण बड़ी जहाजों का आना लगभग बंद हो चुका है. मुंबई की जहाजों को न्हावा शेवा भेजा जाता है. बताया जा रहा है कि नार्गोल में बनने वाला पोर्ट बहुत गहरा और बड़ा होगा. इससे न्हावा शेवा की जहाजों को वहीं बर्थ कराया जाएगा.
 नार्गोल की मुंबई से दूरी 140 किमी और सूरत से 120 किमी है. डीपी वर्ल्ड कच्छ में 5,000 करोड़ का पोर्ट और जामनगर में 2,000 करोड़ का पोर्ट भी बनाएगा. डीपी वर्ल्ड द्वारा गुजरात के बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स में कुल 24,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा. पोर्ट बनने के बाद यदि न्हावा शेवा की जहाजों को नार्गोल भेजा जाता है महाराष्ट्र के एक और झटका साबित होगा.

Related Articles

Back to top button