Breaking Newsनासिक

ठाणे से शिर्डी जा रही बस का सिन्नर हाइवे पर भीषण दुर्घटना/10 श्रद्धालुओं की मौत

बस में सवार थे 50 लोग, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Bus Accident: नासिक. ठाणे से शिर्डी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का नासिक में शिर्डी-सिन्नर हाईवे पर आज सुबह पथरे शिवार के पास भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया में भर्ती कराया गया है. (Horrific accident of bus going from Thane to Shirdi on Sinnar Highway / 10 devotees died)

हादसा एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ. जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों गंभीर रूप से घायल हैं. बस में सवार अधिकतर यात्री घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से नासिक आ रही एक निजी बस नासिक से सिन्नर की ओर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. इस समय पथारे से पिंपलवाड़ी टोल नाके की ओर एकतरफा यातायात चल रहा था. बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं और उनसे हादसे की भयावहता साफ झलक रही है.

इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और बस का एक साइड पूरी तरह से टूट गया. हादसे वाली बस में ठाणे क्षेत्र के करीब 50 यात्री शिरडी जा रहे थे. शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए उल्हासनगर से 15 बसें निकली थीं, इनमें से एक बस का भयानक हादसा हो गया.

मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता 

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 10 लोगों की मौत खबर बहुत दुखदाई है. मैं उनके परिवार पर आई इस दुख में शामिल हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Related Articles

Back to top button