
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022 लखनऊ -उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की सदर सीट पर पार्टियों में रोज नया खेल चल रहा है. सपा ने तीसरी बार अपना उम्मीदवार बदल कर भाजपा की राह आसान बना दिया है. सपा ने अब शाहगंज निवासी अरशद खान को सदर सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को जिले की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये. जिसमें जौनपुर सदर सीट से अरशद खान, मछलीशहर से डॉ रागनी सोनकर,मुंगरा बादशाहपुर से पंकज पटेल, जफराबाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री राम यादवा और गाजीपुर जिले की सदर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जय किशन साहू को उम्मीदवार बनाया है. जौनपुर की मडियांहू सीट से अपना दल (एस) ने डॉ आर के पटेल को टिकट दिया है. जबकि वाराणसी रोहनियां से डॉ. सुनील पटेल को टिकट दिया है.
कांग्रेस भी बदल चुकी उम्मीदवार
एक दिन पहले ही कांग्रेस ने भी फैसल तबरेज का टिकट बदलकर नदीम जावेद को दे दिया था. बसपा ने सलीम खान और भाजपा से गिरीश चंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर अब सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. वहीं उलमा कौंसिल ने भी अतहर जमाल को टिकट दिया है. यहां सबसे अधिक 90 हजार मुस्लिम मतदाता हैं. वैश्य दूसरे, तीसरे स्थान पर ब्राह्मण और चौथे नंबर पर दलित मतदाता हैं.