Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई

ब्रह्मास्त्र भी हो गई बॉयकॉट की शिकार, थियेटरों में दर्शकों का अकाल

सोशल मीडिया पर लीक हुई फिल्म

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई . बॉलीवुड की एक और फिल्म पर बॉयकॉट का ग्रहण लग गया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज तो हो गई (Brahmastra also became a victim of boycott, famine of audience in theaters लेकिन थियेटर में फिल्म देखने वाले दर्शकों का अकाल पड़ गया है.  अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में 10 साल लगाए हैं. फिल्म के निर्माण पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन रिलीज से कुछ घंटे पहले ऑनलाइन लीक हो जाने से फिल्म का बंटाढार  हो गया.
   दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्टार इंडिया द्वारा दायर कॉपीराइट उल्लंघन मामले में 18 वेबसाइटों को ‘ब्रह्मास्त्र’ स्ट्रीमिंग करने से रोक दिया था. इतनी सारी तैयारियों के बावजूद फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है, जिससे मेकर्स काफी परेशान हैं.
  400 करोड़ रुपए के बजट में बनी अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा. ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी भारत की पौराणिक कहानी पर आधारित है. यह एक आधुनिक अवतार वाले हथियारों की कहानी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म विश्लेषकों का कहना है कि यह फिल्म बॉलीवुड की अन्य फिल्मों से बेहतर कर सकती है. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान एक कैमियो में नजर आए हैं.
हालांकि मेकर्स इस फिल्म की कमाई को लेकर आशान्वित हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर नेगेटिव रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया में पोस्ट वीडियो में एक थिएटर में ब्रह्मास्त्र दिखाई जा रही है और पूरा थिएटर खाली नजर आ रहा है.
आमिर खान की फिल्म लालसिंह सिंह चड्ढा भी बॉयकॉट के कारण सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. ब्रह्मास्त्र को लेकर यही ट्रेंड रहा तो निर्माता निर्देशक के साथ कलाकार को भी सिर पीटना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button