4 की हालत क्रिटिकल
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दादर (पूर्व) स्थित दादर टीटी, दादर सर्कल के पास 27 अक्टूबर को सुबह एक तेजश्वनी बेस्ट बस की टक्कर डंपर से होने के कारण ड्राइवर और कंडक्टर सहित 10 लोग ज़ख्मी हो गए थे. घायलों का सायन अस्पताल LOKMANYA TILAK HOSPITAl में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान बेस्ट BEST बस ड्राइवर राजेंद्र की मौत हो गई.
बेस्ट प्रशासन के अनुसार सुबह 7.15 बजे बेस्ट बस रूट नंबर 22 मरोल मरोशी से पायधुनी जानेवाली बस की टक्कर एक डंपर से हो गईथी. इस दुर्घटना में 10 लोग ज़ख्मी हुए हुए थे. इसमें से 29 अक्टूबर को ड्राइवर राजेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 3 की हालत अभी भी मरणासन्न बनी हुई है.
4 लोगों को मिला डिस्चार्ज
इलाज करा रहे अन्य 4 घायलों का उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. ताहिर हुसैन (52) मंसूर अली (52), श्रावणी म्हस्के (16) और वैदेही बामने (17) का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणधीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस टक्कर में बस के ड्राइवर राजेन्द्र (53) की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि कंडक्टर काशीराम धुरी (57) यात्री सुल्तान (50) रुपाली गायकवाड़ (36) की हालत गंभीर है