महाराष्ट्रमुंबई

सुई कुछ ज्यादा ही चुभ गई

कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. किसी भी मंच पर सभी राजनितिक दलों के नेता एक साथ मंच साझा करते हैं तो वहां राजनीति नहीं होगी यह सोचना भी बेमानी है. कुछ ऐसा ही नजारा दिखा ‘मुंबई हिंदी पत्रकार संघ’ की तरफ से आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन में जहां राजनीतिक चुटकुले बाजी के साथ उपस्थित पत्रकार और नेता बाटी चोखा और गायक सुरेश शुक्ल के भोजपुरी गीतों का भी जमकर आनंद लिए.

मुंबई के पश्चिमी उपनगर दहिसर में क्रिस्टल प्लाजा सभागार में  आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन में पधारे केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने अपने चुटीले अंदाज में राजनीतिक टिप्पणी कर सबको भावविभोर कर दिया. उन्होंने हास्य अंदाज में कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी के तीन दल एक साथ सरकार में हैं. हम भी दो दल हैं उनमें से कोई एक दल हमारे साथ आ जाए तो  महाराष्ट्र में हमारी सरकार बन सकती है. कांग्रेस, शिवसेना, आप और भाजपा के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप  ने सौ करोड़ वैक्सीनेशन लगाने का द्वारा श्रेय केंद्र सरकार लेने पर तल्ख टिप्पणी की जिससे माहौल गरमा गया. बीजेपी नगरसेवक विनोद मिश्रा, कमलेश यादव ने जगताप का प्रतिरोध किया. माहौल गर्म होते देख मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे ने हल्का करने का कोशिश की. हालांकि कुछ देर बाद बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर को बोलने का अवसर मिला तो उन्होंने भाई जगताप ही पूरी कांग्रेस को यह कहते हुए निशाने पर लिया कि पत्रकारों का कार्यक्रम है इसलिए यहां राजनीति नहीं करनी चाहिए. ऐसा लगता है कांग्रेस को100 करोड़ डोज की सुई कुछ ज्यादा भीतर तक चुभ गई है. इसलिए दर्द अधिक हो रहा है.

कार्यक्रम में मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि मैं हिंदी भाषी हूं, इसका मुझे अभिमान है. मुंबई में हिंदी पत्रकार हैं, इसीलिए मुंबई में हिंदीभाषी लोग बचे हुए हैं.लोढ़ा ने मुंबई में हिंदी पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों के निर्भीक अंदाज से समस्त हिंदीभाषियों को साहस, ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है और उन्हें लगता है कि उनकी समस्याओं को उठाने वाला भी कोई है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने एमएचपीएस की मुंबई शहर में महत्व को रेखांकित किया.

बीजेपी नेता व विधायक परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर,शिवसेना नेता व म्हाडा रिपेयर बोर्ड के चेयरमैन विनोद घोसालकर,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल  मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह व अजय सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली, शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे, आप नेता द्विजेन्द्र तिवारी, राकांपा नेता पारसनाथ तिवारी सहित कई नेता व बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे. मुंबई हिंदी पत्रकार संघ की ओर से अध्यक्ष आदित्य दुबे सहित कार्यकारिणी के विजय सिंह कौशिक, सुरेंद्र मिश्र, विनोद यादव, राजकुमार सिंह, सैयद सलमान, हरिगोविंद विश्वकर्मा, अखिलेश तिवारी, अशोक शुक्ल, दिनेश सिंह, अखिलेश मिश्र और अनिल पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. पूरे एम एम आर रीजन से आए हिंदी भाषी पत्रकारों ने एमएचपीएस के सफल  आयोजन की सराहना की.

Related Articles

Back to top button