Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शिवडी विधानसभा सीट पर मनसे उम्मीदवार बाला नांदगावकर को भाजपा का खुला समर्थन, शिंदे गुट ने अभी नहीं खोले पत्ते

मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने कार्यकर्ताओं की बैठक में किया है ऐलान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी ने शिवडी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार बाला नांदगावकर को समर्थन देने का ऐलान किया है. शिवडी विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने की. शेलार ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव क्षेत्र में महायुति का उम्मीदवार नहीं है. इसलिए यहां के भाजपा कार्यकर्ता हिंदुत्व के मुद्दे को समर्थन करने वाली मनसे उम्मीदवार को वोट करें. हालांकि यहां शिवसेना शिंदे गुट कु तरफ से अपने कार्यकर्ताओं को कोई निर्देश जारी नहीं किए जाने से शिंदे गुट के कार्यकर्ता असमंजस में हैं. (BJP openly supports MNS candidate Bala Nandgaonkar on Shivdi assembly seat, Shinde faction has not yet revealed its cards)

शिवडी विधानसभा में मुख्य लड़ाई शिवसेना उबाठा उम्मीदवार अजय चौधरी और बाला नांदगावकर के बीच है. भाजपा कार्यकर्ता संजय आंबोले यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आशीष शेलार ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कर दिया कि भाजपा ने किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर पार्टी का समर्थन मिलने का झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. शिवडी विधानसभा में भाजपा के करीब 30- 35 हजार वोटर हैं.

कार्यकर्ताओं की बैठक में शेलार ने शिवसेना उबाठा प्रमुख उद्धव ठाकरे को सबसे बड़ा दगाबाज बताया. शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे वोटों पर चुन कर आए और कांग्रेस के साथ हाथ मिला कर सबसे बड़ा धोखा दिया. उन्होंने मनसे को हिंदुत्व के मुद्दे पर काम करने वाली पार्टी बताया. शेलार ने कहा कि यहां से नांदगांवकर चुन कर आएंगे तो आप सभी का काम होगा. हम एक विचार वालों को समर्थन दे रहे हैं. चूंकि यहां महायुति का उम्मीदवार नहीं है इसलिए केवल शिवडी सीट पर हम मनसे उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं.

शिवडी विधानसभा सीट पर शिवसेना शिंदे गुट सुधीर सालवी का पार्टी में शामिल कर शिवडी विधानसभा से उतारने का आखिरी समय तक इंतजार किया लेकिन उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद सालवी उद्धव के साथ बने रहने का फैसला किया. शिंदे गुट यहां से उम्मीदवार नहीं दे सका. इसलिए शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता पार्टी से निर्देश मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक रामबचन मुराई ने कहा कि शिवडी सीट पर किसे समर्थन देना है इस पर अब पार्टी से कोई निर्देश नहीं मिला है. हम लोग पार्टी के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. फिलहाल हम लोग वर्ली विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा का प्रचार कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button