Breaking Newsअहमदाबादमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र विधानसभा में कोरोना विस्फोट

विधायक सहित 32 लोग कोरोना संक्रमित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा सत्र में कोरोना विस्फोट हुआ है. विगत 48 घंटे के दौरान 2200 लोगों की जांच की गई जिसमें एक विधायक समेत 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित नवोदय विद्यालय में 51 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मुंबई में कोरोना मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को 922 नये केस सामने आए हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र चल रहा है. राज्य में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए शुक्रवार से विधानसभा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की दुबारा आरटीपीसीआर जांच शुरु की गई थी. कुल 2200 लोगों की जांच हुई जिसमें विधायक समीर मेघे भी संक्रमित मिले, वे विधानसभा सत्र में भाग ले रहे थे. इससे सत्र में शामिल मंत्रियों, विधायकों की चिंता बढ़ गई है. दुबारा हुई आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए 3 पत्रकार बाकी पुलिस जवान और सरकारी कर्मचारी हैं. इनमें से सभी लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज ले चुके थे. फिलहाल पॉजिटिव मिलने वालों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

Related Articles

Back to top button