Breaking Newsमुंबई

चुनाव कार्य के लिए गए मनपा शिक्षकों को बाहर बैठाया, शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी पर भेजने से स्कूलों में पढ़ाई पर असर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. देश में लोकसभा चुनाव (parliament Election 2024)  अप्रैल-मई महीने में होने हैं. चुनाव की अधिसूचना अभी घोषित नहीं हुई है. लेकिन मुंबई महानगरपालिका (BMC) के करीब 7500 अधिकारियों, कर्मचारियों को अभी से चुनावी ड्यूटी पर लगा दिया गया है. इसमें सर्वाधिक 4180 शिक्षक हैं. ( Mumbai Municipal Corporation teachers who had gone for election work were made to sit outside Election Office)
29 अप्रैल तक शिक्षकों को चुनाव कार्य में भेजे जाने से शिक्षा पर असर पड़ रहा है. पहले दिन चुनावी ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों को चुनाव कार्यालय के बाहर खड़ा कर दिया गया. घंटों खड़ा रहने के बाद थके शिक्षक फुटपाथ पर जहां जगह मिली वहीं बैठ गए. इसमें महिलाएं भी हैं. शिक्षकों को चुनाव कार्य में भेजने का असर मनपा स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. जिन कक्षाओं के शिक्षक चुनाव कार्य में गए हैं, उन्हें दूसरी कक्षा में स्थानांतरित कर दिया गया है. ऐसे में बच्चों को कक्षा में बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिली. कक्षा में बच्चों की भीड़ थी.
एक शिक्षक ने बताया कि जिन शिक्षकों को कल चुनाव कार्य में भेजा गया था, उन्हें कल पूरे दिन बिना काम के बाहर खड़ा कर दिया गया. एक तरफ बच्चों पढ़ नहीं सके और दूसरी शिक्षकों को खाली बैठा दिया गया.
राज्य सरकार और पिछड़ा वर्ग आयोग के आदेश से 23 से 31 जनवरी की अवधि के दौरान मुंबई में मराठा आरक्षण सर्वेक्षण के लिए मुंबई मनपा के इंजीनियरों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. वह काम पूरा होते ही अब चुनावी ड्यूटी शुरू हो गई है.
आगामी लोकसभा चुनाव कार्य के लिए कर्मचारियों की अपर्याप्त संख्या को देखते हुए, मुंबई मनपा ने शहर, उपनगर के जिलाधिकारी के अनुरोध पर अपने विभिन्न विभागों में 7,500 अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की है.
इसमें मनपा स्वास्थ्य, आपातकालीन प्रबंधन, फायर ब्रिगेड और जल आपूर्ति जैसे सबसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी भी चुनाव कार्य में लगे हुए हैं.
चुनावी ड्यूटी में लगे 7,500 अधिकारियों, कर्मचारियों में से शिक्षा विभाग 4,180, स्वास्थ्य विभाग – 795 कर्मचारी, मुख्य लेखाकार (वित्त) – 350 कर्मचारी, मुख्य अभियंता (ठोस अपशिष्ट खाता) – 300 कर्मचारी, कर निर्धारण और संग्रहण -190, मनपा शहर अभियंता -165,जल अभियंता – 153 कर्मचारी, मुख्य अभियंता (सड़क एवं परिवहन) – 140, मुख्य लेखा परीक्षक – 125 कर्मचारी, मुख्य अभियंता सीवरेज परियोजना – 115 आदि अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button