Breaking NewsExclusive Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आम आदमी नहीं खरीद सकेंगे म्हाडा के घर

म्हाडा ने कई गुना बढ़ाई आय सीमा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में आम आदमी के लिए घर खरीदना  ( Common man will not buy MHADA’s house) अब केवल सपना बन कर रह जाएगा. मुंबई में म्हाडा से किफायती आवास का सपना पालने वालों का सपना अब टूट जाएगा क्योंकि म्हाडा ने घर खरीदने के लिए पूर्व में निर्धारित आय सीमा को कई  गुना बढ़ा दिया है. (Fixed income limit raised manifold) इसका असर उन गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ेगा जो मुंबई में किफायती घर खरीदने का सपना पाले हुए थे.
इस संबंध में गृहनिर्माण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. म्हाडा घरों के लिए अति निम्न, निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग  के लिए केटेगरी तय की गई है. इन आय वर्ग के लिए विशिष्ट आय सीमा भी निर्धारित की गई है. इस आय सीमा के अनुसार, उम्मीदवार लॉटरी आवेदन भरकर घर के मालिक होने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. लेकिन पहले की अपेक्षा यह कठिन हो गया है.
पूर्व में ऐसी थी आय मर्यादा
  आय सीमा के अनुसार आवेदन पत्र भरना बहुत जरूरी है. अब तक अति निम्न वर्ग के लिए आय सीमा 25,000 रुपये प्रति माह, निम्न वर्ग के लिए 25,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति माह, मध्यम वर्ग के लिए 50,000 रुपये से 75000 रुपये प्रति माह और उच्च आय वर्ग के लिए 75,000 रुपये प्रति माह से अधिक आय सीमा होती थी, लेकिन सरकार ने अब आय सीमा बढ़ा दी है.
मुंबई के लिए निर्धारित आय सीमा
नए बदलाव के मुताबिक अब हर वर्ग की सालाना आमदनी की सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है
अति निम्न वर्ग – रु.6,00,000 प्रति वर्ष
निम्न वर्ग – रु.6,00,001 से रु.9,00,000 प्रति वर्ष
मध्यम वर्ग -9,00,001 से रु.12,00,000 प्रति वर्ष
उच्च आय वर्ग – रु.12,000,001 से रु.18,00,000 प्रति वर्ष आय सीमा रहेगी. इस बदलाव के बाद मुंबई में घर खरीदने का सपना पालने वाले दो तिहाई लोग बाहर हो जाएंगे.
मुंबई से बाहर इस तरह रहेगी आय सीमा
महाराष्ट्र के शेष भाग के लिए भी आय सीमा में बदलाव किया गया है. अति निम्न वर्ग के लिए आय सीमा 4,50,000 रुपये प्रति वर्ष, निम्न वर्ग के लिए 4,50,001 से 7,50,000 रुपये प्रति वर्ष, मध्यम वर्ग के लिए  7,50,001 से 12,00,000 रुपये प्रति वर्ष
और उच्च आय वर्ग के लिए 12,00001 रुपए से 18,00000 रुपए निर्धारित की गई है.
घरों के क्षेत्रफल में परिवर्तन
आय वर्ग के हिसाब से लॉटरी हाउसों के स्वीकृत क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. नये परिवर्तन के अनुसार अति निम्न वर्ग के लिए 30 वर्ग मीटर, निम्न वर्ग के घरों के लिए 60 वर्ग मीटर, मध्यम वर्ग के घरों के लिए 160 वर्ग मीटर और उच्च आय वर्ग के लिए 200 वर्ग मीटर  क्षेत्रफल का घर खरीदने का फार्मूला लागू होगा.

Related Articles

Back to top button