Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

विवेक फणसलकर होंगे मुंबई के नये पुलिस कमिश्नर

संजय पांडे की लेंगे जगह, कल रिटायर्ड हो रहे पांडे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के बीच विवेक फणसलकर को मुंबई पुलिस कमिश्नर (Vivek Fansalkar New Mumbai Police Commissioner) नियुक्त किया गया है. मुंबई के वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे बुधवार 30 जून को रिटायर्ड हो रहे हैं.  इसलिए, राज्य सरकार (MahavikasAghadi) ने फणसलकर को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया.
राज्य में अस्थिर राजनीतिक स्थिति ने कानून और व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण सवाल बन गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और ठाणे शहर के पूर्व पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. विवेक फणसलकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद के लिए इच्छुक थे. इसी वजह से वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने आए थे. आज हुई  कैबिनेट बैठक के बाद, राज्य सरकार ने फणसलकर को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का आदेश जारी किया.
1989 बैच के आइपीएस अधिकारी विवेक फणसलकर  अभी महाराष्ट्र राज्य पुलिस गृहनिर्माण व कल्याण महामंडल के प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे. राज्य में शिवसेना विधायकों के बगावत के बाद राज्य में भर में तोड़फोड़ और राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना गया है. मुंबई में शिवसेना और बागी विधायकों के बीच संघर्ष की संभावना अधिक है. ऐसे वे इन परिस्थितियों से कैसे निपटेंगे उनकी अग्निपरीक्षा भी होगी.

Related Articles

Back to top button