Breaking Newsमुंबई

मुंबई में पानी को लेकर मचा हाहाकार, बोरवेल भी सूखे, टैंकर एसोसिएशन ने खड़े किए हाथ

30 अप्रैल तक जारी रहेगी पानी कटौती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Water Outcry In Mumbai मुंबई. मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली सुरंग में ठाणे के किसन नगर में बोरिंग के दौरान होल हो जाने से टनल से होने वाली आपूर्ति बंद कर दी गई है. बीएमसी वैकल्पिक पाइप लाइन से जलापूर्ति कर रही है लेकिन अपर्याप्त जलापूर्ति के कारण मुंबई में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है. बीएमसी का कहना है कि मरम्मत के लिए सुरंग बंद होने से 15 प्रतिशत पानी कटौती करना पड़ा है. लेकिन लोगों का कहना है कि यह कटौती 50 प्रतिशत से अधिक हो रही है.(There was an outcry over water in Mumbai, borewells also dried up, tankers association raised their hands)

मुंबई को प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है. टनल में लीकेज के बाद रोजाना 577 एमएलडी पानी की सप्लाई कम कर दी गई है. अब रोजाना 3273 एमएलडी पानी की ही आपूर्ति मुंबई में की जा रही है. वॉटर टनल की मरम्मत के कारण मुंबईकरों को 30 अप्रैल पर पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ेगा. पानी की किल्लत का सबसे ज्यादा असर मुंबई की स्लम और ऊंचाई पर रहने वाले 60 प्रतिशत लोगों पर पड़ रहा है.

पानी कटौती से कई इलाकों में पानी ही नहीं जा रहा है. ऊंचाई वाले इलाकों में जलसंकट खड़ा हो गया है. मुंबई की बड़ी सोसायटियों में पानी की कमी से लोग परेशान हो गए हैं. पानी की कमी को दूर करने के लिए लोग टैंकर से पानी मंगा रहे हैं. लेकिन जहां 10 टैंकर की जरूरत है, वहां एक दो टैंकर की ही आपूर्ति हो पा रही है.

   वाटर टैंकर की बढ़ी मांग 

मुंबई की बड़ी सोसायटियों में पानी की कमी होने के कारण टैंकर से पानी मंगाया जा रहा है. लेकिन वाटर टैंकर की मांग इतनी अधिक हो गई है कि टैंकर मालिक पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह बीरा ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं है. बोरवेल भी सूखे पड़े हैं. इसलिए लोगों की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता. पानी आपूर्ति की मांग भी बढ़ गई है लेकिन बोरवेल में पानी ही नहीं है.

मुंबई के बोरवेल भी सूख गए 

जसबीर सिंह ने कहा कि पिछले 6 दिनों से पानी की कमी के पानी दूर करने के लिए बोरवेल का दोहन हो रहा है. सोसायटियों से पानी आपूर्ति के लिए लगातार फोन आ रहे हैं. अंटापहिल के गुरूद्वारा में पिछले तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है. जब पानी का क्राइसेस शुरू हुआ है, ओएनजीसी के बार्ज पर केवल 40 टैंकर पानी आपूर्ति की गई है. कुएं सूख गए हैं, इससे लोगों की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता.

Related Articles

Back to top button