Breaking Newsदिल्लीविदेशव्यापार
अमेरिकन शेयर मार्केट डाव जोंस ने अडानी ग्रुप को किया बाहर
सभी कंपनियों पर लगा लोअर सर्किट, 4000 के शेयर्स एक हजार पर पहुंचे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली. हिंडनबर्ग (Hindanburg) की रिपोर्ट देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) पर संकट बन कर छा गया है. अमेरिका के शेयर बाजार डाव जोंस (Daw Jones) ने आज अडानी की सभी कंपनियों को लिस्टिंग से बाहर कर दिया है. जिसके बाद अडानी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला और तेज हो गया. 4000 के शेयर टूट कर 1000 पर आ गए. गौतम अडानी के लिए साल 2023 बुरा साबित हो रहा है.
एक तरफ तो गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. गौतम अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का यह हाल है कि इन कंपनियों को पिछले 7 दिनों में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर्स 4000 से औंधे मुंह गिर कर 1000 पर आ गए हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research) का असर थमता नजर नहीं आ रहा है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर लोअर सर्किट लगा दिया गया हैं. अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पॉवर, अडानी विल्मर के साथ एनडीटीवी के शेयरों में भी लोअर सर्किट (Lower Circuit in Adani stocks) देखने को मिल रहा है.

दुनिया के टॉप 20 अमीरों की सूची से भी बाहर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों पर दबाव और बढ़ गया है. दुनिया के टॉप 5 अमीर उद्योगपति में शुमार गौतम अडानी टॉप 20 अमीरों की सूची से भी बाहर चले गए हैं. गौतम अडानी को एक ही दिन में 12.5 अरब डॉलर का बड़ा झटका लगा है. डाव जोंस ने अडानी को फ्राड घोषित कर दिया है. वह दुनिया के अमीरों की सूची में लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं.
धारावी प्रोजेक्ट पर फिर लगा ग्रहण
एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी का टेंडर अडानी की कंपनी को मिला था. अडानी ने सबसे अधिक 27000 करोड़ की बोली लगा कर टेंडर हासिल किया था. इतना बड़ा झटका लगने के बाद धारावी डेवलपमेंट पर एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है. दरअसल सरकार धारावी को डेवलप करना चाहती है. देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने इसके लिए नई कंपनी का गठन किया है. 512 एकड़ में फैले धारावी के डेवलप का करने के लिए सरकार ने 27000 करोड़ खर्च का अनुमान लगाया है. लेकिन गिरते शेयर्स के कारण धारावी का डेवलपमेंट हो पाएगा इस पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है.