Breaking News
आजमगढ़ में जहरीली शराब का कहर, 7 की मौत,12 गंभीर
पुलिस की ढ़िलाई से लोगों में बढ़ा गुस्सा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. आजमगढ़ (Ajamgarh) के अहिरौला थाना के माहुल ( Mahul) में जहरीली शराब(Jahrili Sharab) पीने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर हो गई है. शराब पीकर गंभीर हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देशी शराब पीकर मरने और गंभीर हालत वालों के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलने पर आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया. उन्होंने गंभीर हालत वाले सभी लोगों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरतने की ताकीद की. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से स्थानीय लोग माहुल की सड़क को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले मित्तूपुर में देशी शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई थी.
इस घटना में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से चार माहुल नगर पंचायत हैं. फेकू सोनकर (32), झब्बू (45) रामकरन सोनकर (50) अच्छेलाल (40) हैं. विक्रम विंद (46) छठां मृत व्यक्ति फूलपुर कोतवाली स्थित दखिनगांव के रामप्रीत यादव (60) है.
मृतकों के परिजनों के मुताबिक, इन सभी लोगों ने रविवार को माहुल कस्बा स्थित देसी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी. इसे पीने के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया था, यही नहीं, 10 अधिक लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी. इसके बाद लोग रात भर तबीयत खराब होने वालों को अस्पताल ले जाते रहे. मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी लोगों ने माहुल कस्बे की ही एक देसी शराब की दुकान से शराब खरीद पी थी. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन और देशी शराब के सरकारी ठेके पर भी सवाल उठ रहे हैं.
मृतकों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से जहरीली शराब की क्षेत्र में बिकवाली हो रही है. इस वजह से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोगों की हालत खराब है. प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. सोमवार दोपहर तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी जांच चल रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.




