Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुंबई

मुंबई टू जौनपुर वंदेमातरम ट्रेन चलाने की मांग पर रेल मंत्री ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

पूर्व गृहराज्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने जताया आभार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Big News मुंबई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashvini Vaishnav) ने मुंबई से जौनपुर के वंदे भारत ट्रेन चलाने पर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह (Kripa Shankar Singh) की मांग पर वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर हाल ही में हुई रेलवे बोर्ड की मीटिंग में भी हुई है. (Railway Minister gave principle approval to the demand of running Mumbai to Jaunpur Vande Bharat train)

पूर्व गृह राज्यमंत्री मंत्री कृपाशंकर सिंह  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर 6 नवंबर को पत्र सौंपा जिसमें मुंबई-जौनपुर ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने की मांग की थी। उनकी इस मांग को सकारात्मक प्रतिसाद रेल मंत्री ने देते हुए इस जरूरत को आवश्यक मानते हुए जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि मुंबई में करीब 40-50 लाख उत्तर भारतीय रहते हैं. इसमें हर छठवां व्यक्ति जौनपुर जिले का रहने वाला है. इसके बावजूद जौनपुर जिले के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है।श. उन्होंने आगे रेल मंत्री से निवेदन किया कि यदि मुंबई-जौनपुर के लिए ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू होती है, तो जौनपुर के साथ ही भदोही, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बनारस जिले के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा.

कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुंबई से जौनपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं है. कुछ ट्रेन है जो जौनपुर होकर जाती हैं. हम वर्षों से मुंबई से जौनपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग विभिन्न स्तर पर उठाते रहे हैं. लेकिन इस बार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक जवाब दिया है. सिंह ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें फोन कर इस बारे में सूचित किया है. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री को इसके लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.

अभी मुंबई से जौनपुर जाने के लिए जनपद वासियों को अपने घर पहुंचने में 23 से 30 घंटे का समय लगता है. वंदे भारत ट्रेन की जौनपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलने पर आधे समय में ही अपने घर पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Back to top button