Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की शॉप पर सीबीआई का छापा
कुछ देर में अधिकारी को भेज दिया गया जेल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र ( Maharashtra) में इस समय ईडी सीबीआई के खूब चर्चे हैं. पिछले दो वर्षों से ईडी, सीबीआई, नॉरकोटिक्स के कारण महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन पर भी कटाक्ष किए जा रहे हैं. आरोप है कि यह छापे केंद्र के इशारे पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को टार्गेट करके किए जा रहे हैं. ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा (Bjp Yuva Morch District President
) जिलाध्यक्ष के घर पर सीबीआई (CBI Raid) का छापा पड़ा. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलते कुछ ही देर में अधिकारी को ही जेल भेज दिया गया.
) जिलाध्यक्ष के घर पर सीबीआई (CBI Raid) का छापा पड़ा. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलते कुछ ही देर में अधिकारी को ही जेल भेज दिया गया.महाराष्ट्र के औरंगाबाद भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूरज लोलगे की पैठन तालुका स्थित ज्वेलरी शॉप पर रविवार को सीबीआई की रेड पड़ी. टीम स्पेशल छब्बीस फिल्म की तरफ ही यह छापा भी नकली था. सीबीआई अधिकारी की कार्यप्रणाली पर संदेह आने के बाद लोलगे ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस की पूछताछ में अधिकारी फर्जी निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सूरज लोलगे अपने ज्वेलेरी शॉप में थे कि तभी विट्ठल हरगुडे नामक व्यक्ति दुकान पर आकर कहा कि मैं सीबीआई अधिकारी हूं. आपकी दुकान पर रेड पड़ी है. लेकिन उसके बोलने पर लोलगे को शक हो गया और फोन कर पुलिस बुला लिया.
पुलिस ने जब अधिकारी से पूछताछ किया तो उसका आईडी कार्ड और अधिकारी दोनों फर्जी निकले. सूरज लोलगे की शिकायत पर पुलिस ने नकली अधिकारी विट्ठल हरगुडे को गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी से पैठन के व्यापारियों में हड़कंप मच गया था.




