Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक

दिनेश लाल यादव आजमगढ़, घनश्याम लोधी को रामपुर से बनाया उम्मीदवार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJp) ने लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-elections के लिए आजमगढ़ (Azamgarh) से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” (Dinesh lal Nirahua)को फिर से उम्मीदवार बनाया हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव को भाजपा ने आजमगढ़ सीट से उतारा था. हालांकि वो चुनाव हार गए थे. इसके अलावा पार्टी ने रामपुर (Rampur) सीट से आजमखान के करीबी घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) को मैदान में मास्टर स्ट्रोक (Masterstroke of BJP)  चल दिया है. आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

विदित हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हराया था. इससे पहले 2014 में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हारे थे.

सपा ने दलित चेहरे पर चला दांव
समाजवादी पार्टी ने रामपुर सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान अभी नहीं किया है, जबकि आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में दलित चेहरे पर दांव खेला है. सपा ने आजमगढ़ से सुशील आनंद को उम्मीदवार बनाया है. सुशील आनंद बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे हैं. इधर, मायावती ने अपना पूरा जोर मुस्लिम चेहरे गुड्डू जमाली पर लगाया है. बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ जिले की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी.

नकवी पर सस्पेंस खत्म

बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने किसी भी मुस्लिम नेता को प्रत्याशी नहीं बनाया है जबकि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, एमजे अकबर और सैयद जफर इस्लाम का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा मुख्तार अब्बास नकवी को रामपुर से उतार सकती है लेकिन घनश्याम लोधी का नाम घोषित होने पर यह सस्पेंस भी खत्म हो गया.  सपा ने रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान की पत्नी तजीन फातमा चुनाव लड़ेंगी.पिछले पांच चुनावों में यह सीट दो बार सपा और तीन बार भाजपा के कब्जे में रही है. रामपुर में जया प्रदा को अपशब्द बोलने वाले आजम खान की दहशत योगी सरकार ने खत्म कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल से बाहर आए आजम खान की मौजूदगी में इस चुनाव का परिणाम क्या होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

कांग्रेस मैदान से बाहर 

कांग्रेस ने लोकसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतरे हैं. कांग्रेस किस कारण से मैदान छोड़ दिया इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

 

Related Articles

Back to top button