Breaking Newsठाणेधर्म
कामोठे में शेकाप ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन
बड़ी संख्या में शिरकत किए मुस्लिम समाज के लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Roza Iftar party मुंबई. रमजान के अवसर पर पनवेल स्थित कामोठे शहर के दत्तू शेठ पाटिल स्कूल (Dattu Sheth Patil School Kamothe) के प्रांगण में रविवार को रोजा इफ्तार पार्टी ( Roza Iftar party) का आयोजन किया गया. शेतकरी कामगार पार्टी कामोठे शहर कार्याध्यक्ष गौरव पोरवाल (Gaurav porwal)की तरफ से आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बालाराम पाटिल (Ex MLA Balaram patil) उपस्थित हुए. इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की.





