Breaking Newsठाणेधर्म

कामोठे में शेकाप ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

बड़ी संख्या में शिरकत किए मुस्लिम समाज के लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Roza Iftar party मुंबई. रमजान के अवसर पर पनवेल स्थित कामोठे शहर के दत्तू शेठ पाटिल स्कूल (Dattu Sheth Patil School Kamothe) के प्रांगण में रविवार को रोजा इफ्तार पार्टी ( Roza Iftar party)  का आयोजन किया गया. शेतकरी कामगार पार्टी कामोठे शहर कार्याध्यक्ष गौरव पोरवाल (Gaurav porwal)की तरफ से आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बालाराम पाटिल (Ex MLA Balaram patil)  उपस्थित हुए. इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की.

Roza Iftar party at Kamothe
Roza Iftar party at Kamothe by shetkari Kamgar party
इस अवसर पर शेकाप के कामोठे शहर के पूर्व नगरसेवक प्रमोद भगत, शंकर म्हात्रे, सचिन धंजने, महेन्द्र प्रजापति सहित बड़ी संख्या में शेकाप कार्यकर्ता और कामोठे के रोजेदारों ने शिरकत किया.

Related Articles

Back to top button