Breaking News: महाराष्ट्र भूषण हीट स्ट्रोक से अब तक 11 की मौत, महाराष्ट्र भूषण डॉ. नाना साहेब धर्माधिकारी अस्पताल में रखी गई डेड बॉडी
उन्होंने के बेटे समाजसेवक पद्मश्री डॉ. अप्पा साहेब धर्माधिकारी को प्रदान किया गया 'महाराष्ट्र भूषण'

आईएनएस न्यूज नेटवर्कम
मुंबई. यह संयोग कहें या हादसा लेकिन खारघर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में हीट स्ट्रोक से अब 11 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 200 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सभी मृतकों के शव रायगड उप जिला अस्पताल में रखा गया है. (Breaking News: 11 deaths due to Maharashtra Bhushan heat stroke, dead body kept in Maharashtra Bhushan Dr. Nana Saheb Dharmadhikari Hospital)
कोविड के पहले जब इस उप जिला अस्पताल का निर्माण किया गया था उस समय महाराष्ट्र भूषण डॉ नाना साहेब धर्माधिकारी के नाम पर ही रखा गया था. आज यह अस्पताल एक बड़े हादसे का गवाह बना है जब उनके बेटे को भी महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उप जिला अस्पताल मृतकों की चीखों से कराह रहा है. एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई. महिला कह रही थी कि उसकी मां को जबरन पुरस्कार समारोह में आने के लिए मजबूर किया गया. ऐसे कई लोग हैं जिनकी अलग- अलग कहानी जिसे शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता.
मुंबई एकनाथ शिंदे एमजीएम अस्पताल का दौरा कर मृतकों को पांच लाख रुपए मुआवजा की घोषणा कर दिए. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नागपुर में वज्रमूठ सभा के बाद रात 12.38 बजे एमजीएम अस्पताल पहुंचे. लेकिन क्या मुआवजे से मृतकों के परिजनों के आंसुओं से सभा की बदइंतजामी को छुपाया नहीं जा सकता.
प्रभारी पुलिस निरीक्षक पनवेल शहर दिलीप शिंदे ने बताया कि एमजीएम कामोठे में कुल 20 घायलों को भर्ती किया गया था जिसमें 4 की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. अन्य घायलों को टाटा, डी वाई पाटिल, एमजीएम बेलापुर, एमजीएम वाशी में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 8 महिला और 3 पुरुष हैं.
मृतकों के नाम इस प्रकार है
1) महेश नारायण गायकर आयु 42, गांव –वडाला, मुंबई (मूल गांव म्हसला मेहंदडी)
2) जयश्री जगन्नाथ पाटिल आयु 54
गांव —म्हसला, रायगड
3) मंजुषा कृष्णा भोंबंडे आयु 51
गांव—गिरगांव मुंबई (मूल गांव श्रीवर्धन)
4) स्वप्निल सदाशिव केणी आयु 30
गांव—शिरसाटबामन पाडा विरार
5) तुलशीराम भाऊ वांगड आयु 58
गांव—जव्हार पालघर
6) कलावती सिद्राम वायचल आयु 45
गांव—तोडकर आली सोलापुर
7) संगीता संजय पवार
गांव—मंगलवेढा सोलापुर
8) भीमा कृष्णा सालवे आयु 58
गांव—-कलवा ठाणे
9) महिला लावारिस
10)महिला लावारिस
11)महिला लावारिस