उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने 8 हजार 609 करोड़ 17 लाख रुपए की पेश की पूरक मांग
महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र में पेश की गई पूरक मांगे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Maharashtra Budget 2024 मुंबई. महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजीत पवार ने आज 8,609.17 करोड़ रुपए की पूरक मांग पेश किया. इसमें से 5 हजार 665 करोड़ 48 लाख रुपए की मांग अनिवार्य है. कार्यक्रम के तहत 2 हजार 943 करोड़ 69 लाख रूपए, तथा 17 हजार रुपए केन्द्रीय योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता की उपलब्धता की मांग प्रस्तुत की गई है. सकल पूरक मांग 8 हजार 609 करोड़ 17 लाख रुपए प्रस्तुत हैं, इसमें वास्तविक शुद्ध भार 6 हजार 591 करोड़ 45 लाख रुपए है. वित्त मंत्री ने बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं से प्रभावित कृषि फसलों/फल फसलों की क्षति के लिए 2210.30 करोड़ रुपए, महावितरण कंपनी के कृषि पंप, करघे और कपड़ा उद्योग के ग्राहकों को सरकार की ओर से सब्सिडी के लिए 2031.15 करोड़ रुपए है. (Deputy Chief Minister and Finance Minister Ajit Pawar presented a supplementary demand of Rs 8 thousand 609 crore 17 lakh)




