Breaking Newsमुंबई
मध्य रेलवे लेगी 72 घंटे का मेगा ब्लॉक
यात्रा से पहले जान लें नहीं तो होगी परेशानी

लोकल सहित लंबी दूरी की ट्रेनों होंगी रद्द
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Central Railways 72 Hours Mega Block मुंबई. मुंबई में रेल पटरियों सहित अन्य इलेक्ट्रिक कार्यों की देखरेख और मरम्मत करने के लिए मध्य रेलवे हर शनिवार और रविवार को मेगा ब्लॉक लेती है. पिछले कई वर्षों से चल रहे ठाणे-दिवा पांचवीं और छठवीं लाइन का काम अब पूरा होने की कगार पर आ गया है. लेकिन अब 72 घंटे का सबसे लंबी अवधि का मेगा ब्लॉक लेकर काम पूरा किया जाएगा. इस दौरान मध्य रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री यात्रा से पहले सोच समझ कर निकलें नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है.
कब से शुरु होगा मेगा ब्लॉक होगा
72 घंटे का यह मेगा ब्लॉक शुक्रवार 4 फरवरी से शुरु होकर रविवार 6 फरवरी तक चलेगा. हालांकि अभी रेलवे की तरफ से इसकी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. जल्द ही घोषणा किए जाने की जानकारी रेलवे अधिकारी ने दी है.
सुगम होगा लोकल का सफर
मुंबईकरों की लोकल यात्रा अधिक सुगम और सुखकर बनाने के लिए मुंबई शहर यातायात परियोजना -2 के तहत ठाणे से दिवा पटरी बिछाने का काम शुरु है. इस परियोजना में रुकावट आने के कारण काम प्रभावित होता रहा है. अब ठाणे- दिवा पांचवीं छठवीं लाइन का काम शुरु है. रेल किनारे बनी झोपड़ियों का पुनर्वास सबसे बड़ी चुनौती थी. लेकिन 2021 से परियोजना को गति मिली है.
ठाणे- दिवा पांचों पांचवीं- छठवीं लाइन का काम पूरा होने के कगार पर आ गया है. 9 किमी अंतराल की दो लाइनों का काम अंतिम चरण में है. अभी हाल ही में लिए गए 14 घंटे के मेगा ब्लॉक में एक नये फास्ट ट्रैक को शुरु कर दिया गया है. अब घंटे के लिए मेगा ब्लॉक में छठवीं लाइन का काम पूरा किया जाएगा.
लंबी दूरी की ट्रेन भी होगी रद्द
एमआरसीवीसी और मध्य रेलवे की तरफ से
एमआरव्हीसी आणि मध्य रेल्वे यांच्यावतीने 4, 5और 6 फरवरी को 72 घंटे के मेगा ब्लॉक की अधिकृत घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस ब्लॉक के कारण अनेक लोकल सेवा में परिवर्तन होने और कई ट्रेनों को रद्द किए जाने की संभावना है. लंबी दूरी की ट्रेनों को भी शॉट टर्मिनेट किया जा सकता है. काम पूरा होने के बाद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अलग ट्रैक उपलब्ध हो जाएगा. रेलवे अधिकारी का कहना है कि वे जल्द ही इस संदर्भ में अधिकृत घोषणा करेंगे.




